अयोध्या-व्यापार मंडल पदाधिकारियों की बैठक आवासीय कार्यालय पर गहमागहमी के बीच हुई संपन्न।

0 55

- Advertisement -

मार्ग चौड़ीकरण से प्रभावित बिंदुओं पर आवासीय कार्यालय में व्यापार मंडल पदाधिकारियों की बैठक l

व्यापार अधिकार मंच के संयोजक भाजपा नेता सुशील जायसवाल ने शासन प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप l

- Advertisement -

राजेश मिश्र

अयोध्या

आज संगठन के ज़िले के प्रमुख पदाधिकारियों सहित पीड़ित क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के साथ चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण के अन्तर्गत प्रभावित बिंदुओं पर आवासीय कार्यालय पर गहमागहमी में महत्वपूर्ण बैठक हुई, बैठक को संबोधित करते हुए व्यापार अधिकार मंच के संयोजक भाजपा नेता सुशील जायसवाल जी ने कहा कि आज अयोध्या राम पथ के व्यापारी जिनका मकान जिनकी दुकान राम पथ रोड चौड़ीकरण में प्रभावित हो रही है सरकार द्वारा उनको उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है, अयोध्या प्रशासन मनमाने ढंग से उनका निर्धारण कर उत्पीड़न कर रहा है, जिससे दुकानदार की दुकानदारी खत्म होने के कगार पर है, परिवार की जीविका चलाने के लिए परेशान व बेबस दिखाई पड़ रहा है यह बहुत दुख की बात है कि अपने बाबा परबाबा व जीवन भर की पूंजी से बनाया हुआ दुकान मकान, भूमि कौड़ियों के भाव चला जा रहा है, यही हाल वर्षों से रह रहे आम जनता का है, सरकार या स्पष्ट नहीं कर रही है कि रामपथ चौड़ीकरण में उनकी क्या योजनाएं हैं कहां-कहां पर वह क्या-क्या स्थापित करेंगे प्रशासन की तरफ से जनता को गुमराह किया जा रहा है, एक तरफ़ गांव में आबादी की भूमि पर कब्जे के बाद वहां पर मकान देने की व्यवस्था सरकार बना रही हैं जिसको सरकार घरौनी के रूप में जनता के सामने प्रस्तुत किया है, परंतु शहर में जो लगभग सैंकड़ों वर्षों से रह रहे हैं उनके लिए इस प्रकार की कोई व्यवस्था सरकार द्वारा लागू नहीं की गई उल्टा उनके जो भवन दुकान हैं जो उनकी भूमि जो उनके पूर्वजों के समय से स्थापित है उस जमीन का उत्तराधिकारी बताने से भी मना किया जा रहा है प्रशासन द्वारा यह कहा जा रहा है कि आप इस भूमि के मालिक नहीं है जनता को मलबे का पैसा मुआवजे के रूप में दिया जा रहा है जिससे वे सड़क पर आने की कगार पर हो गए हैं यह समस्या हमारी नहीं रामपथ की ही नहीं आने वाले समय में पूरे अयोध्या जनपद की होगी सरकार हर प्रकार से जनता का उत्पीड़न कर रही है, अब यह संघर्ष केवल पीड़ित क्षेत्रों के व्यापारियों निवासियों का नहीं बल्कि समस्त अयोध्या क्षेत्र के सम्मानित व्यापारियों एवं नागरिकों का है, बैठक को संबोधित करते हुए अयोध्या के सुफल चन्द्र मौर्य, अध्यक्ष पंकज गुप्ता, बृजकिशोर पांडेय, ज़िलाध्यक्ष अरूण गुप्ता, अशोक गुप्ता, दर्शन नगर से संजय कौशल, साहबगंज अशोक सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, बैजनाथ कसौंधन, भगौती प्रसाद दयालु, दशरथ कौशल, रिकाबगंज अमित दिवाकर. मोहम्मद सैफ़ आदि ने प्रस्ताव पास किया जिसे सर्वसम्मति से पारित करते हुए 7 दिसंबर को साहबगंज राम जानकी मंदिर पर १०:३० बजे एकत्रित होकर 51 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल अपनी समस्याओं एवं मांगों को लेकर पैदल मार्च कर ज़िलाधिकारी महोदय से मिलकर समाधान माँगेगा, समाधान ना मिलने की अवस्था में अनवरत आंदोलन सामूहिक रूप से चलाने पर संगठन मजबूर होगा, बैठक में मुख्य रूप से रमेशचन्द्र जायसवाल, अचल गुप्ता, आकाश जायसवाल, मोहम्मद सिराज, सुभाष गुप्ता,बसंत गुप्ता,रमेश जायसवाल, अमित शर्मा बंटी, राजेश जायसवाल, पंकज, अशोक सिंह, दयाल यादव सहित अयोध्या जिले से दर्शन नगर सहादतगंज अयोध्या समस्त जगह के व्यापारी व आम जनमानस मौजूद रहे।

देखे जबरदस्त के.डी न्यूज़ यूपी की रिपोर्ट,आखिर मेल मिलाप तो चाचा भतीजे में हो ही गई, फिर क्यों मिर्ची भाजपा को लग गई?

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


आखिर मेल मिलाप तो चाचा भतीजे में हो ही गई, फिर क्यों मिर्ची भाजपा को लग गई।देखे जबरदस्त के.डी न्यूज़ यूपी की रिपोर्ट,