पुलिस ने ऐसे की कुर्क की कार्यवाही कि कीमती जमीन के बाद घर पर खड़ी कीमती लक्जरी वाहन को भी उठा ले गई।

0 442

- Advertisement -

*खबर सुल्तानपुर जनपद से जहां अवैध शराब के कारोबार से संपत्ति अर्जित करना रामबहादुर सिंह को मंहगा पड़ गया। डीएम के निर्देश पर 42 लाख 20 हज़ार की संपत्ति कुर्क की गई। स्कोर्पियो, मारुति स्विफ्ट और टाटा लोडर गाड़ी जब्त की गई ।साथ ही लंभुआ थानाक्षेत्र के ककवा और खानपुर की संपत्ति भी कुर्क हुई हैं। शिवगढ़ थानाक्षेत्र के भरखरे गांव का रहने वाला है राम बहादुर सिंह का है मामला,

- Advertisement -


ऐसे कुर्क की कार्यवाही की कीमती जमीन के बाद घर पर खड़ी स्कार्पियो, बीडीआई, समेत बाइक भी उठा लिया पुलिस ने,देखे रिपोर्ट।

खबर विस्तार से

सुलतानपुर पुलिस द्वारा गैंगेस्टर अपराधी रामबहादुर सिंह पुत्र रामप्रताप सिंह निवासी भरखरे थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर और पवन सिंह पुत्र इन्द्र भान सिंह निवासी ग्राम हडहा थाना चांदा सुलतानपुर के विरुद्ध उ0प्र0 गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत धारा 14(1) की कार्यवाही की गयी

शासन की मंशा के अनुरूप गंभीर अपराधों में संलिप्त होकर अपराध से अर्जित संपत्ति की जब्तीकरण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला मजिस्ट्रेट सुल्तानपुर के आदेश क्रम तथा पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देश पर थाना लम्भुआ में पंजीकृत मु0अ0स0 181/2021 धारा 2/3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के सम्बंधित शातिर अभियुक्त रामबहादुर सिंह पुत्र रामप्रताप सिंह निवासी भरखरे थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर व पवन सिंह पुत्र इन्द्र भान सिंह निवासी ग्राम हडहा थाना चांदा सुलतानपुर के द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति कीमती *करीब रुपये 42 लाख बीस हजार को उप जिला मजिस्ट्रेट लम्भुआ और सीओ लम्भुआ के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक चांदा प्रभारी निरीक्षक शिवगढ़ और भारी पुलिस बल की मौजूदगी जब्त किया गया तथा मुनादी कराकर आदेश का प्रभावी पालन किया गया ।

अभियुक्त राम बहादुर सिंह पुत्र रांम प्रताप सिंह ग्राम भरखरे थाना लम्भुआ सुलतानपुर से अर्जित अपराध जगत से समपत्ति का विवरण
सकवा मीरानपुर स्थित 12 लाख रूपये
खानीपुर मीरानपुर आबादी 14 लाख रूपये , महिन्द्रा स्कार्पियो कीमती 10 लाख रूपये , मारूति स्विफ्ट नं वी डी आई कीमती 5 लाख रूपये

  1. मो0सा0 हीरो सुपर कीमती 70हजार रूपये
  2. हीरो पैशन प्रो0 किमती 50हजार रूपये ,समस्त दोनो अभियुक्तो की सम्पूर्ण कुर्क सम्पत्ति बयालीस लाख बीस हजार रूपये आंकी गई है।

निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से दावेदारी कर रहे वरुण मिश्र से के.डी न्यूज़ यूपी की खास मुलाकात, देखे इंटरव्यू।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


निकाय चुनाव को लेकर चेयरमैन पद की दावेदारी कर रहे वरुण मिश्र (कांग्रेस)से के.डी न्यूज़ यूपी की खास मुलाकात ,देखे इंटरब्यू।