ड्रग टीम के छापे से टीन शेड के नीचे मिला लाखों की दवा,मचा हड़कंप।

0 266

- Advertisement -

  • लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित रवनिया पश्चिम में शुक्रवार को एक मेडिकल स्टोर पर ड्रग टीम ने छापा मार दिया। ड्रग टीम के छापे से दवाओं के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता कुरील ने बताया कि अवैध रूप से मेडिकल स्टोर चल रहा था ।इसकी सीज करने की कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -


ड्रग टीम के छापे से टीन शेड के नीचे मिला लाखों की दवा,मचा हड़कंप।

  • Vo – दरअसल यह मामला बंधुआ कला थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर रवनिया पश्चिम स्थित मिर्जा मेडिकल स्टोर का है जहाँ ने छापा मारा।औषधि निरीक्षक सुल्तानपुर अनीता कुरील ने बताया की रवनिया पश्चिम में शिकायत मिल रही थी कि बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चल रहा है। वो भी टीन शेड में जो मानक के विपरीत है मैने सहायक आयुक्त अयोध्या मंडल को अवगत कराया। उनके द्वारा संयुक्त टीम गठित की गई। जिसमें औषधि निरीक्षक बाराबंकी सीमा सिंह, औषधि निरीक्षक अयोध्या सुमित वर्मा, औषधि निरीक्षक अमेठी शिवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में ये कार्रवाई हुई है। बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालित था, मौके से चार नमूने संग्रहित किये गये हैं। जिसे लैब में जांच के लिये भेजा गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बाइट – अनीता कुरील ड्रग इंस्पेक्टर।

कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा गुरुवार को अमेठी से पहुँची सुल्तानपुर,अजय राय ने GST और निकाय चुनाव पर कह दी बड़ी बात।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


भारत जोड़ो यात्रा पहुँची सुल्तानपुर,GST और निकाय चुनाव को लेकर अजय राय ने दिया बड़ा बयान।