सुल्तानपुर जनपद में दर्दनाक हादसा, पांच बच्चीयों की नदी में डूबने से हुई मौत।

0 490

- Advertisement -

सुल्तानपुर जनपद में आज दर्दनाक हादसा होने से पांच बच्चीयों की नदी में डूबने से मौत हो गई,जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया,सूचना पर डीएम और एसपी मौके पर पहुँच गए और अधीनस्थ कर्मियों को दिशा निर्देश दिया।

- Advertisement -


जनपद में हुआ दर्दनाक हादसा, पांच बच्चों की डूबने से हुई मौत।

दरअसल मामला थाना मोतिगरपुर क्षेत्र का है,पुलिस ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि जहां पांच बच्चीयों कालीगंज मार्केट के पश्चिम में मझुई ड्रेन/नदी पर गिली मिट्टी निकालने गयी थी,उसी दौरान एक बच्ची डूबने लगी जिसे बचाने प्रयास में और चारो बच्चियां मझुई ड्रेन/नदी में डूबने लगी,इस घटना की जानकारी लगते ही जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मृतक के परिजनो से मुलाकात किया।इस पूरे मामले पर सुल्तानपुर जनपद के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मीडिया को मामले की जानकारी दी।

मोतिगरपुर क्षेत्र अन्तर्गत घटित घटना के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने दी अपडेट रिपोर्ट।


मुस्लिम डॉक्टर ने पर्चे पर श्रीहरि क्या लिखा मच गया बवाल, हुआ शोसल मीडिया पर वायरल,आखिर क्या है पूरा मामला देखे रिपोर्ट।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


मुस्लिम डॉक्टर का पर्चे पर श्रीहरि लिखना बना चर्चा का विषय,आखिर क्या है पूरा मामला देखे रिपोर्ट।

भांटी गांव के मामले में आया नया मोड़,प्रधान के आरोप पर सिकरेट्री ने कहा कि पंचायत भवन से स्वयं बैठ कर लगाया गया है ढोंगाल,देखे रिपोर्ट आखिर क्या है हकीकत।