एसडीएम की अपील,पटाखों से रहें दूर,ईको फ्रेंडली मनाएं दिवाली।

0 153

- Advertisement -

एसडीएम की अपील,पटाखों से रहें दूर,ईको फ्रेंडली मनाएं दिवाली

त्योहार को लेकर एसडीएम व सीओ ने किया रूट मार्च

- Advertisement -

सुल्तानपुर-आगामी दिनों दिपावली और डाला छठ की त्योहार को लेकर प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। एसडीएम बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव और सीओ राजाराम चौधरी ने वलीपुर,इब्राहिमपुर,पारा बाजार और बल्दीराय क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर शांति बनाये रखने का अपील किया। इस दौरान पटाखा दुकानों की जांच पड़ताल करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।एसडीएम ने क्षेत्र वासियों को धनतेरस एवं दीपावली पर्व पर बधाई और शुभकामनाएं देने के साथ अपील की है कि वह दीपावली के इस पावन पर्व को प्रेम एवं सौहार्द के साथ मनाएं। उन्होंने नागरिकों,खासकर बच्चों से अपील की है कि वह पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पटाखों का कम से कम प्रयोग करें।अगर चलाएं भी तो कम आवाज वाले पटाखें ही चलाएं,ताकि आस-पास कहीं प्रदूषण न फैले। खासकर अस्पताल,बीमार लोगों के आस-पास पटाखों का शोर-शराबा करने से परहेज करें। उन्होंने अपील की प्रकाश पर्व को दीप जलाकर ईको फ्रेंडली तरीके से मनाएं और असहाय लोगों के बीच जाकर उनमें त्योहार की खुशियां बांटने का काम करें। इस मौके पर बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह,वलीपुर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा,पारा बाजार चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सोनकर,देहली बाजार चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।

सुल्तानपुर जनपद में दर्दनाक हादसा, पांच बच्चीयों की नदी में डूबने से हुई मौत।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


जनपद में हुआ दर्दनाक हादसा, पांच बच्चों की डूबने से हुई मौत।