यूपी/अयोध्या-आखिर क्यों सास बहू हुई आमने सामने,देखे दिलचस्प लड़ाई की पूरी रिपोर्ट

0 257

- Advertisement -

यूपी/ अयोध्या-रामदासपुर ग्राम पंचायत में सोमवार को हुये प्रधान पद के उपचुनाव मतदान के बाद मतपेटिका की सुरक्षा को तैनात स्पेशल पुलिस फोर्स तारुन ब्लाक पर दे रही पहरा

♦प्रधान पद को लेकर दिवंगत प्रधान की पत्नी पूनम सिंह जनता का स्नेह प्यार पाने को आँचल फैलाकर जनता के बीच वोट मांग रही थी तो—

- Advertisement -

♦दूसरी तरफ बहू से बगावत कर चुनाव मैदान में सास भी ताल ठोकने उतर पड़ी थी। लेकिन सेहरा किसके सिर बंधेगा इसको लेकर अटकलों का दौर जारी है

 रिपोर्ट मनोज तिवारी 

अयोध्या जिले  के तारुन ब्लाक की ग्राम पंचायत रामदासपुर में प्रधान पद को लेकर हुये उपचुनाव के मतदान के बाद तारुन ब्लाक मुख्यालय पर भेजी गई मतपेटिका पुलिस के स्पेशल जवानों के सुरक्षा पहरे में रहेगी।इसके लिए  जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर ब्लाक मुख्यालय पर स्पेशल पुलिस फोर्स तैनात की गई है। करीब छः माह पहले दिल का दौरा पड़ने से ग्राम प्रधान रहे वीर बहादुर सिंह की मौत हो गई थी।उसके बाद उनके बेटे को जिलाधिकारी के आदेश पर एकल खाता संचालन समिति का दायित्व सौप दिया गया था। जो ग्राम प्रधान का अस्थाई  कार्य देख रहे थे।प्रधान पद को लेकर दिवंगत प्रधान की पत्नी पूनम सिंह जनता का स्नेह प्यार पाने को आँचल फैलाकर जनता के बीच वोट मांग रही थी तो दूसरी तरफ बहू से बगावत कर चुनाव मैदान में सास भी ताल ठोकने उतर पड़ी थी। लेकिन सेहरा किसके सिर बंधेगा इसको लेकर अटकलों का दौर जारी है। बहू पूनम पति की मौत के बाद जनता से समपैथी जता सबका स्नेह प्यार पा रही है तो सास कमलेश बहू के रास्ते मे कांटा बिछा उनके रास्ते में अड़ंगा डाल रही है। दोनो सास बहू के बीच हो रही दिलचस्प लड़ाई

आमजन में कौतूहल का विषय बनी हुई हैं ।दोनो प्रत्याशियों में रुतबा किसी का एक दूसरे से किसी से कम नही आका जा रहा है ।देखना है कि ताज किसके सिर बंधेगा सबकी निगाहें चुनाव परिणाम पर टिकी हुई हैं। यहां 1417 मतों के सापेक्ष मात्र 767 वोट ही पड़े हैं।