यूपी/सुल्तानपुर-DM के निर्देश पर CDO रमेश प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में कौशल विकास मिशन की बैठक सम्पन्न

0 207

- Advertisement -

कौशल विकास मिशन की बैठक सम्पन्न

सुलतानपुर 28 दिसम्बर/जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में कौशल विकास मिशन की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें जनपद के लक्ष्य के सापेक्ष प्रशिक्षण प्रदातावार नवीन मानक के अनुसार समस्त तहसीलों में केन्द्र स्थापित किये जाने, प्रशिक्षण प्रदातावार विगत वर्षों में पंजियन के सापेक्ष मूल्यांकन, प्रमाणीकरण व नवीन मानक के अनुसार सेवायोजन, रोजगार मेलों की समीक्षा,  दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र, आरसेटी की समीक्षा, सांसद ग्राम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम व अन्त्योदय ग्रामों की प्रगति आदि बिन्दुओं पर गहन समीक्षा की गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण प्रदाता एजेन्सियों को मानक के अनुसार प्रशिक्षण केन्द्र तैयार कर अतिशीघ्र बैच बनाकर प्रशिक्षण प्रारम्भ करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, उपायुक्त उद्योग, प्रधानाचार्य आईटीआई, जिला प्रबन्धक कौशल विकास मिशन वन्दना सिंह व ओमनाथ सिंह आदि उपस्थित रहे।
———————————————————-
शहरी आशा चयन 31 दिसम्बर को

- Advertisement -

सुलतानपुर 28 दिसम्बर/ शहरी आशा चयन हेतु वार्ड स्तरीय चयन समिति द्वारा 31 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय कक्ष में शहरी आशा चयन का साक्षात्कार सम्पन्न होगा। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी ने चयन समिति के सदस्यों व अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थि होने के निर्देश दिये।
———————————————————-
सोशल आडिट प्रशिक्षण सम्पन्न

सुलतानपुर 28 दिसम्बर/ जिला ग्राम्य विकास संस्थान पर चल रहे तीन दिवसीय सोशल आडिट प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा द्वारा किया गया, जिसमें कुल 60 सदस्यों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। समापन के दौरान जिला विकास अधिकारी द्वारा महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना का  परिचय, मनरेगा में जाॅब  कार्ड धारकों  की भूमिका एवं दायित्व सोशल आडिट टीम द्वारा दायित्वों के निर्वहन हेतु मागदर्शन तथा एमआईएस एवं पंचायत रिपोर्ट कार्ड तथा आवास के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी, डाॅ0 संतोष गुप्ता, वरिष्ठ प्रशिक्षक राधा रमण प्रसाद, अजीत सिंह, सिद्धार्थ कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
———————————————————-
शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने हेतु शिविरों का आयोजन

सुलतानपुर 28 दिसम्बर/ जिला विकास अधिकारी ने बताया कि भारतीय सुरक्षा परिषद की ओर से एस0एस0सी0आई0 के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षा कार्य में आयोजित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोंपरान्त स्थायी रोजगार देने के लिये 10 जनवरी को विकास खण्ड दूबेुपर में, 11 को कूरेभार में, 13 को धनपतगंज में, 14 को बल्दीराय में, 15 को कुड़वार में, 16 को जयसिंहपुर/मोतिगरपुर में, 17 को दोस्तपुर में, 18 को अखण्डनगर में, 20 को प्रतापपुर कमैचा में, 21 को लम्भुआ में, 22 को भदैयाॅ में तथा 23 जनवरी को कादीपुर/करौंदीकला में शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को अपने विभाग का सभाकक्ष उपलब्ध कराने के साथ ही भर्ती में किसी प्रकार का अवैधानिक कार्य न हो पाये, के निर्देश दिये।

——————————————————

: जिला उद्योग बंधु व्यापार बंधु की बैठक अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि तहबाजारी के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत नगर कोतवाल उपजिलाधिकारी सदर तथा ई ओ नगर पालिका से करें तत्काल अवैध वसूली करने वालों पर कार्रवाई होगी और अधिकृत व्यक्ति के अलावा कोई भी व्यक्ति वसूली करता पाया गया तो उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव ने कहा जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश का पालन नहीं हो रहा है अवैध वसूली जारी है जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी अधिकृत वसूली कर्ताओं का फ़ोटो सहित व रेट सूची का फलेकस नहीं लगाया गया अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन महामंत्री रविन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री रोज़गार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद की योजना में बैंकों द्वारा उद्यमियों को ऋण नहीं दिया जा रहा है और प्रगति केवल 10 प्रतिशत है जबकि वित्तीय वर्ष बीतने जा रहा है अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने इस पर अलग से बैंकों के साथ बैठक करके कार्रवाई कराने का भरोसा दिया ज़िले के वरिष्ठ उद्यमी धर्म देव शुक्ला ने सदन को अवगत कराया कि चार माह बीत जाने के बाद भी उनको अभी ब्याज उपादान के तहत 3,लाख 80, हज़ार की छूट नहीं मिल सकी है अपर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जिलाधिकारी के माध्यम से पत्र भेज कर छूट मंगाई जाएगी जिला महामंत्री रमेश अगरहरी ने कहा कि अयोध्या प्रयाग नेशनल हाईवे पर जो नाली शिव नगर पयागीपुर में बनायी जा रही है वह नगरपालिका की नाली से काफ़ी ऊँचीहै जिससे सड़क का सारा पानी नगर पालिका की नाली में भरेगा और पूरी बस्ती डूब जायेगी अपर जिलाधिकारी महोदय में तत्काल कार्रवाई के लिए एन यच आई निर्देश दियाऔर उनको बलाकर जिलाधिकारी के साथ बैठक कराने को कहा जिला महामंत्री अलीमददीन ने बैठक में ट्रांसपोर्ट नगर में आवंटन में अनियमितता का मामला उठाया जिस पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि श्रीमान जिलाधिकारी महोदया के निर्देश पर मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी जाँच कर रही है जाँच पूरी होने वाली है जाँच रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई कराई जायेगी बैठक में उद्योग विभाग के द्वारा इन पाँच उद्यमियों को शासन द्वारा भेजी गई टूल किट अपर जिलाधिकारी के द्वारा वितरित कराई गई