यूपी/सुलतानपुर-मतदाता पंजीकरण हेतु विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित

0 119

- Advertisement -

मतदाता पंजीकरण हेतु विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित

         सुलतानपुर 28 दिसम्बर/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष देव पाण्डेय ने बताया कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम 22 जनवरी तक जनपद के पाॅचों मतदाता पंजीकरण केन्द्रों सदर तहसील के अन्तर्गत राणा प्रताप पी0जी0 कालेज, जयसिंहपुर में सीता देवी गल्र्स महाविद्यालय बरौसा, बल्दराय में हर्ष महिला पी0जी0 कालेज देहली, लम्भुआ में संजय गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चैकिया तथा तहसील कादीपुर के अन्तर्गत संत तुलसीदास पी0जी0 कालेज में मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम संचालित किया जायेगा। निर्वाचन नामावली के आलेख्य का प्रकाशन 23 दिसम्बर को किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि मतदाता पंजीकरण के लिये आयोग द्वारा 29 दिसम्बर, 5 जनवरी तथा 12 जनवरी को विशेष अभियान की तिथियां आयोग द्वारा निर्धारित की गयी हैं। इन तिथियों में समस्त बी0एल0ओ0 सम्बन्धित बूथों पर उपस्थित रहेगे।
अपर जिलाधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्वाचक नामावली में अपना तथा अपने परिवार के सदस्यों का पंजीकरण तथा नाम, पते आदि में संशोधन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्रों के अनुसार करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि नाम सम्मिलित किये जाने हेतु प्रारूप-6 पर आवेदन करना होगा। इसी प्रकार प्रवासी निर्वाचक का नाम सम्मिलित किये जाने हेतु प्रारूप-6 क, मतदाता सूची से नाम हटाये जाने हेतु प्रारूप-7, सम्मिलित मतदाताओं की प्रविष्टि में शुद्धि के लिये प्रारूप-8 तथा एक ही निर्वाचक क्षेत्र के अन्तर्गत एक बूथ से दूसरे बूथ में नाम स्थानान्तरण हेतु प्रारूप-8 क, पर आवेदन करना होगा।

- Advertisement -