यूपी/ अयोध्या- किसान दिवस के रूप में मनाया गया चौधरी चरण सिंह का जयंती समारोह

0 216

- Advertisement -

यूपी/ अयोध्या- किसान दिवस के रूप में मनाया गया चौधरी चरण सिंह का जयंती समारोह

  रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या  

- Advertisement -

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के प्रसार निदेशालय द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर किसान दिवस के रूप में जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के निदेशक शोध डॉ गजेंद्र सिंह ने अपने सम्बोधन में चौधरी चरण सिंह के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए उन्हें कुशल प्रशासक, किसानों के हितों के संरक्षक, ईमानदार राजनैतिक व्यक्तित्व का धनी बताया। डॉ सिंह ने कहा कि उनके द्वारा किसान हितकारी कार्यों के करने के चलते ही उनके जन्मदिवस को किसान दिवस के रूप में मनाकर उन्हें श्रद्धांजलि प्रत्येक वर्ष दी जाती है। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में प्रसार निदेशालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रभारी निदेशक प्रसार डॉ आर आर सिंह ने चौधरी चरण सिंह के प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में लिए गए निर्णयों पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रसार वैज्ञानिकों की जिम्मेदारी है कि वे किसानों के विकास एवं उत्थान में पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह से प्रेरणा लें। कार्यक्रम में उपस्थित अधिष्ठाता उद्यान एव वानिकी प्रो ओपी राव ने स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार देश व प्रदेश के किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए प्रयत्नशील है। कार्यक्रम में अतिथियों व आगन्तुकों को वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ ओपी वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन कृषि विज्ञान केंद्र हैदरगढ़ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ शैलेश सिंह ने किया।