यूपी/सुलतानपुर-सोमवार को जिला कारागार सुल्तानपुर में  जनपद न्यायाधीश की संरक्षा में जिला कारागार सुल्तानपुर में लोक अदालत का किया गया आयोजन

संदीप कुमार सिविल जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर शशि कुमार प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा जिला कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों के बैरिक चिकित्सालय भोजनालय का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान वर्तमान समय में शीत लहरी को देखते हुए प्रभारी अधीक्षक जिला कारागार सुल्तानपुर को बंदियों को ठंड से बचने हेतु व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया गया

0 84

- Advertisement -

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश के आदेशानुसार सोमवार को जिला कारागार सुल्तानपुर में  जनपद न्यायाधीश  तनवीर अहमद की संरक्षा में  संदीप कुमार सिविल जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर की उपस्थिति में  शशि कुमार प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा जिला कारागार सुल्तानपुर में लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों द्वारा जुर्म स्वीकार किए जाने पर तीन अभियुक्तों के वादों को विचारों प्रांत उन्हें जिला कारागार में बिताई गई अवधि को सजा मानकर रिहा किया गया तदोपरांत  संदीप कुमार सिविल जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर शशि कुमार प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा जिला कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों के बैरिक चिकित्सालय भोजनालय का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान वर्तमान समय में शीत लहरी को देखते हुए प्रभारी अधीक्षक जिला कारागार सुल्तानपुर को बंदियों को ठंड से बचने हेतु व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया गया जिला कारागार में आयोजित लोक अदालत तथा निरीक्षण के दौरान जिला कारागार से संबंधित प्रभारी अधीक्षक जिला कारागार व समस्त कारा पाल तथा अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे उपरोक्त के अतिरिक्त यह भी सूचित करना है कि  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश  तनवीर अहमद के आदेशानुसार दिनांक 8 फरवरी 2020 दिन शनिवार को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है जिसमें जनपद न्यायाधीस द्वारा समस्त अधिकारियों से अपील की गई है कि अभी से ही अपने वादों को उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत कराया जाना सुनिश्चित करें जिससे अधिक से अधिक वादों को निस्तारित कराया जा सके उपरोक्त समस्त बैंकों से संबंधित मुख्य प्रबंधकों से भी अपील की गई कि वह अपने अपने बैंकों से संबंधित ऋण संबंधी वादों को अभी से ही नियत कराया जाना सुनिश्चित करें जिससे उनके वादों का तमिला सुनिश्चित कराया जा सके और अधिक से अधिक वादों को फ्री लिटिगेशन के अंतर्गत निस्तारित कराया जा सके