अमेठी -जिलाधिकारी ने बेसहारा पशुओं के आश्रय की धीमे निर्माण के लिये लगाई फटकार

0 179

- Advertisement -

अमेठी।अमेठी जिलाधिकारी ने बेसहारा पशुओं के आश्रय की धीमे निर्माण के लिये लगाई फटकार

- Advertisement -

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट

अमेठी।अमेठी के जिलाधिकारी राम मनोहर मिश्र ने बेसहारा पशुओं के आश्रय में धीमे निर्माण के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी फटकार लगाई।

जिलाधिकारी ने कहा कि अस्थाई पशु आश्रय स्थल में शेड और पानी की व्यवस्था जरूर कराएं तथा सभी पशु आश्रय स्थल के बाहर बोर्ड जरूर लगवाएं।

उन्होंने कहा कि जिस थाने में बेसहारा पशु पकड़े जाएं उस थाने के थाना अध्यक्ष पशु चिकित्सा अधिकारी से मिलकर नजदीकी पशु आश्रय स्थल में बंद कराएं।उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बेसहारा पशुओं को लेकर कड़ी नाराजगी जताई जा रही है इस कार्य में किसी भी प्रकार प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा जिस ब्लॉक में 7 मार्च तक पशु आश्रय स्थल शुरू नहीं हुआ उस खंड विकास अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर एम श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित सभी खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।