#Sultanpur/#जिलासुरक्षासंगठन के कैंप का डीएम ने किया उद्घाटन, #कप्तान ने सुनाई #शायरवसीमबरेलवी की #शायरी।

0 524

- Advertisement -

डीएम ने किया जिला सुरक्षा संगठन के कैंप का उद्घाटन,कप्तान ने सुनाई शायर वसीम बरेलवी की शायरी

दशहरा पर्व के अवसर पर जिला सुरक्षा संगठन हुआ सक्रिय। चौक घंटाघर स्थित संगठन ने लगाया सुरक्षा कैंप, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर आए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने फीता काटकर किया। हमेशा की तरह सभी समुदायों को साथ लेकर चलने वाले इस संगठन की सराहना सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने की और पूर्ण सहयोग के साथ संगठन को और बेहतर बनाने का वादा भी किया। संगठन के अध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह ने कहा जिले के सभी वार्डों में वार्ड अध्यक्ष बनाए गए हैं जो पूर्ण रूप से अपने कर्तव्यों का निर्वहन साहस, समन्वय के साथ व जिम्मेदारियों से करेंगे। कोरोना काल के बाद हमें फिर से सेवा करने का अवसर मिला है। सुरक्षा संगठन हमेशा की तरह इस बार भी कैंप के माध्यम से मेले में आने वाले दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर साथ खड़ा रहेगा। वहीं अतिथि के तौर पर आए पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने अपने संबोधन में मशहूर शायर वसीम बरेलवी की चार पंक्तियों को सुनाकर कर लोगों को कोविड-19 का पालन करने की हिदायत दी साथ ही साथ पर्व को शांतिपूर्ण सौहार्द से मनाने के लिए कहा। इस मौके पर एसडीएम सदर रामजीलाल, एडीएम प्रशासन हर्षदेव पांडेय, सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी, डॉ० राजीव श्रीवास्तव, डॉ० शशि कांत सिंह, एडवोकेट आशीष अग्रवाल, साहित्यकार कमलनयन पांडेय, पूर्व पालिका चेयरमैन प्रवीण, उपाध्यक्ष इलियास अहमद, पूर्व पालिका चेयरमैन प्रवीन अग्रवाल ,गभड़िया वार्ड अध्यक्ष मोहम्मद काशिफ, सभासद गभड़िया मंगरू प्रजापति व संगठन के सभी वार्ड अध्यक्ष तथा सदस्यों के साथ थानागोसाईगंज के संगठन प्रभारी व पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

- Advertisement -

#Sultanpur#दुर्गापूजासुलतानपुर #जिलेकीब्रांड है, इसकी #भव्यता बनाये रखें- #जिलाधिकारी।#हरनागरिक #एसपी की भूमिका में हो,#घटनारहित #त्योहारमनाने में करें मदद- #एसपी।

#Sultanpur-#दुर्गापूजामहोत्सव में #समन्वय बना रहेगा तो #जिलेकीछवि बनी रहेगी-#डीएम