यूपी/सुलतानपुर-शिवा महिला समूह की प्रेरणा कैन्टीन का जिलाधिकारी ने फीता काट कर किया उद्घाटन

0 238

- Advertisement -

*जिलाधिकारी द्वारा दूबेपुर ब्लाक का किया गया निरीक्षण।*

*शिवा महिला समूह की प्रेरणा कैन्टीन का जिलाधिकारी ने फीता काट कर किया उद्घाटन।*

- Advertisement -

सुलतानपुर 04 फरवरी/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा विकास खण्ड दूबेपुर कार्यालय का कल देर सायं निरीक्षण किया गया, जिसमें मनरेगा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पेयजल, निःशुल्क बोरिंग, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, विभिन्न पेंशनों, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, किसान सम्मान निधि, कृषि बीज उपकरण, जन सूचनाएं, आॅनलाइन शिकायतों का निस्तारण तथा सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों की गहन समीक्षा की गयी तथा विभिन्न योजनाओं की प्रगति समीक्षा करते समय संतोष व्यक्त किया। ब्लाक परिसर में साफ-सफाई आदि का निर्देश जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर को दिये।
जिलाधिकारी ने ग्राम दूबेपुर को मनरेगा योजना सोक पिट व वाटर हार्वेस्टिंग से संतृप्त किये जाने का निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिया। उन्होंने ब्लाक परिसर की साफ-सफाई तथा दीवाल पर समस्त अधिकारी का नाम मोबाइल नम्बर सहित पूर्ण विवरण की वाल पेन्टिंग कराये जाने का भी निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिया तथा अभिलेखों के रख-रखाव सुव्यवस्थित ढंग से किये जाने के साथ-साथ कार्मिकों को सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पास बुक में सभी अंकन नियमित रूप से कराये जाने के भी निर्देश दिये।
ग्राम दूबेपुर की शिवा महिला समूह द्वारा ब्लाक परिसर में बनायी गयी प्रेरणा कैन्टीन का जिलाधिकारी ने फीता काट कर उद्घाटन किया तथा कैन्टीन में निर्मित सामानों का स्वाद लेते हुए प्रसन्न्ता व्यक्त की और कहा कि शुद्धता के साथ सामानों को निर्मित कर परिसर में आने वाले व्यक्तियों आदि को दें।
इस अवसर जिला प्रशिक्षण अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी डाॅ0 संतोष कुमार सहित ब्लाक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी तथा ग्राम प्रधान अरविन्द वर्मा व सैकड़ो ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।
——————————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।