सुलतानपुर-ग्रीन गैस लिमिटेड द्वारा सुलतानपुर में गैस पाइप लाइन, सीएनजी पम्प की स्थापना के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय भरसारी को लिया गया गोद
ग्रीन गैस लिमिटेड द्वारा सुलतानपुर में गैस पाइप लाइन, सीएनजी पम्प की स्थापना के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय भरसारी को लिया गया गोद।
सुलतानपुर 30 जनवरी/ कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के जनता दर्शन के पश्चात ग्रीन गैस लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक संजीव मेधी के नेतृत्व में उनका प्रतिनिधि मण्डल तथा ग्रीन गैस लिमिटेड सुलतानपुर के सहलाहकार डाॅ गोपाल त्रिपाठी, जिलाधिकारी से मिलकर अवगत कराया कि जनपद का एक प्राथमिक विद्यालय गोद लिया जाना है तथा गैस पाइप लाइन अयोध्या से सुलतानपुर तक बनायी जायेगी तथा जनता के लिये कम से कम 03 गैस सीएनजी पम्प सुलतानपुर शहर व बाईपास पर स्थापित किये जायेंगे, जिसकी सहमति जिलाधिकारी ने देते हुए प्राथमिक विद्यालय का चयन करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने ग्रीन गैस लिमिटेड के द्वारा इस प्रयास की प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद सुलतानपुर में गैस पाइप लाइन बिछाये जाने तथा गैस सीएनजी पम्प लगाये जाने से आम जनमानस को जहां सुविधा मिलेगी। वहीं विकास की दौड़ में सुलतानपुर आगे बढ़ेगा। उन्होंने एक प्राथमिक विद्यालय भरसारी, विकास खण्ड भदैयाॅ को गोद लिये जाने से उस क्षेत्र के बच्चों को डिजिटल क्लास, खेल-कूद आदि से विकास के लिये कार्य किये जायेंगे और उन्हें अच्छी शिक्षा भी मिल सकेगी। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सक्सेना को निर्देशित किया कि एक सप्ताह में भ्रमण/निरीक्षण कर तत्काल प्रभाव से कार्य प्रारम्भ करायें। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, ग्रीन गैस लिमिटेड सुलतानपुर के राजेश सिंह, अनिल सिंह, अंकित सिंह आदि उपस्थित रहे।
——————————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।