सुलतानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही की देखे विस्तृत रिपोर्ट।

0 67

- Advertisement -

*प्रेस नोट- 128*
*दिनांक 09.05.2024*
*जनपद- सुलतानपुर*

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही*

- Advertisement -

*थाना गोसाईगंज*
*1*
थाना गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति मो0 सलमान उर्फ सेबू पुत्र स्व0 मो0 इलियास निवासी फरीदीपुर थाना गोसाईगंज सुलतानपुर को 10.56 ग्राम अवैध स्मैक के साथ समय करीब 23.10 बजे सेमरी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0196/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम मो0 सलमान उर्फ सेबू उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत कर अभि0 उपरोक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

*बरामदगी-* 10.56 ग्राम अवैध स्मैक

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-*
1.उ0नि0 अमित सिंह
2.का0 सुर्यकुमार

*2*
थाना गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति अभय प्रताप सिंह s/o धीरेन्द्र विक्रम सिंह निवासी पदारथपुर थाना जयसिंहपुर जिला सुलतानपुर को अदद तमन्चा 315 बोर के साथ समय करीब 22.30 बजे रामचन्दर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-195/24 धारा 3/25 आयुध अधि0 बनाम अभय प्रताप सिंह उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत कर अभि0 उपरोक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

*बरामदगी-* एक अदद तमन्चा 315 बोर

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:- *
1.उप0नि0 फहीमुद्दीन खाँ
2.का0 अशोक कुमार

*थाना धम्मौर*

थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा फौ0वाद सं0 -05/23 मो0 आरिफ बनाम महेश कुमार धारा 138 एन. आई एक्ट सम्बन्धित महेश कुमार मिश्रा उर्फ गुड्डू मिश्रा पुत्र रामदयाल मिश्रा निवासी नरही थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।

*गिरफ्तारी करने वाली टीम :-*
1. उ0नि0 श्री जमील अहमद
2. का0 अंकुश कुमार

[*प्रेस नोट* —
*सराहनीय कार्य*
*मुकदमा अपराध सं0-88/2024 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की कार्यवाही के सम्बन्ध में*

श्रीमान जिलाधिकारी महोदया व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु थाना धम्मौर की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09.05.2024 थानाध्यक्ष तरूण कुमार पटेल मय के द्वारा गैंगचार्ट अनुमोदन शुदा श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट महोदय सुलतानपुर के कार्यालय से लेकर वापस आने के उपरान्त लिखित तहरीर के आधार पर बावत गैंग लीडर असफाक पुत्र करामतउल्ला निवासी ताजखानपुर थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करने के सम्बन्ध में के दाखिल किया । दाखिला तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-88/24 धारा-2/3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 वादी थानाध्यक्ष श्री तरूण कुमार पटेल थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर बनाम 1. असफाक पुत्र करामतउल्ला निवासी ताजखानपुर थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर व उसके गैंग के सक्रिय सदस्य 01. हरिप्रसाद पुत्र रामदेव निवासी ग्राम गोराबारी बंगला थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर 02.अजीत पुत्र राजाराम निवासी ग्राम मनियारपुर थाना बन्धुआकलां जनपद सुलतानपुर के विरूद्ध पंजीकृत किया गया ।

 

[ *प्रेस नोट*
*सराहनीय कार्य थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर*

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में थाना को0नगर पुलिस द्वारा अभियुक्त अवधेश वर्मा पुत्र लक्ष्मीनरायन वर्मा निवासी पूरे मितई अमहट थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 27 वर्ष को दिनांक 09.05.2024 समय 10.40 बजे, मौला बाबा मजार थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर से मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल 1.उ0नि0 जगदीश सिंह 2. हे0का0 ऋषिराज सिंह द्वारा गिरफ्तार किया गया जिसके पास से नगद रूपया 3100/- व एक जोडी झुमकी पीली धातु एक अदद मंगलसुत्र पीली धातु की बडी, एक अदद मंगल सुत्र पीली धातु की छोटी, एक अदद लाकेट मंगल सुत्र पीली धातु का, एक अदद मंगलसुत्र पीली धातु मय लाकेट काली लाल मोती, एक अदद चाभी का गुच्छा सफेद धातु, एक अदद जंजीर सफेद धातु की मय लाकेट, पाँच जोडी पायल सफेद धातु, एक अदद जंजीर सफेद धातु, दो जोडी बिछुआ सम्बन्धित मु0अ0सं0 325/2024 धारा 380 भादवि0 बरामद हुआ । कारण गिरफ्तारी बताकर अभियुक्त को हिरासत पुलिस व बरामद माल को कब्जा पुलिस मे लिया गया । बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि0 की बढोत्तरी की गयी । अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –*

अवधेश वर्मा पुत्र लक्ष्मीनरायन वर्मा निवासी पूरे मितई अमहट थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 27 वर्ष ।

*बरामदगी-*
नगद रूपया 3100/-
एक जोडी झुमकी पीली धातु
एक अदद मंगलसुत्र पीली धातु की बडी
एक अदद मंगल सुत्र पीली धातु की छोटी
एक अदद लाकेट मंगल सुत्र पीली धातु का
एक अदद मंगलसुत्र पीली धातु मय लाकेट काली लाल मोती
एक अदद चाभी का गुच्छा सफेद धातु
एक अदद जंजीर सफेद धातु की मय लाकेट
पाँच जोडी पायल सफेद धातु
एक अदद जंजीर सफेद धातु
दो जोडी बिछुआ

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः*
1.उ0नि0 जगदीश सिंह
2.हे0का0 ऋषिराज सिंह

*सुलतानपुर -एक मजबूत लोकतंत्र के लिये शत-प्रतिशत मतदान का होना जरूरी है।-अंकुर कौशिक।*

सुलतानपुर -एक मजबूत लोकतंत्र के लिये शत-प्रतिशत मतदान का होना जरूरी है।-अंकुर कौशिक।