सुलतानपुर-मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली।

0 23

- Advertisement -

सुलतानपुर-मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली।

- Advertisement -

लोकसभा चुनाव 2024 में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के संकल्प के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखंड मोतिगरपुर के डिंगूरपुर बनकेगांव में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी तथा अपने मताधिकार के इस्तेमाल का आह्वान किया गया। जिसमें माया सिंह,  प्रेमा देवी मुख्यसेविका,  जयदेवी,  कंचन, आंगनवाडी कार्यकत्री,  दुर्गावती, संजुलनिशां आंगनवाडी सहायिका द्वारा द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की लोकतांत्रिक मर्यादों के निर्वहन के साथ बगैर किसी लोभ-प्रलोभन के मताधिकार के प्रयोग की शपथ ग्रामवासियों की दिलाई गई, तथा जनमानस को वोटिंग के लिए सजग-जागरूक किया गया। नारों और तख्तियों के जरिए सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो अपना भविष्य बनाना है तो वोट करने जाना है” एवं “शत प्रतिशत मतदान जनपद का अभियान” आदि स्लोगन के माध्यम से अपने आस-पास के लोगो को मतदान करने और अपने मताधिकार का उपयोग करने का संदेश दिया गया।
श्री रवीश्वर कुमार राव, जिला कार्यक्रम अधिकारी/ सहायक प्रभारी अधिकारी स्वीप ने बताया जिले में आगामी 25 मई, 2024 को लोकसभा मतदान होगा जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी, सुल्तानपुर के दिशा निर्देश के आलोक में इस वर्ष मतदान प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य है। जिले में लोकसभा चुनाव, २०२४ में मतदान प्रतिशत विशेषकर महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के उद्देश से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आने वाले दिनों में भी स्वीप कार्यक्रम के तहत वोटरों को जागरूक किया जायेंगा। रैली व शपथ ग्रहण जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से वोटरों को सजग-जागरूक किया जायेगा। युवा – युवतियां जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है लेकिन अभी तक उनके द्वारा वोट नहीं डाला जा रहा था उनको भी वोट का महत्व को समझाते हुए इस बार जरूर से वोट डालने के लिए प्रेरित करते हुए उनको मतदान करने के लिए शपथ दिलाई जा रही है.

*सुलतानपुर- प्रशिक्षण कार्यक्रम में 32 मतदान कर्मियों के नदारद पर सीडीओ अंकुर कौशिक ने मांगा स्पष्टीकरण*

सुलतानपुर- प्रशिक्षण कार्यक्रम में 32 मतदान कर्मियों के नदारद पर सीडीओ अंकुर कौशिक ने मांगा स्पष्टीकरण*