सुलतानपुर- विश्व गुर्दा दिवस पर बायोनिका अस्पताल में निःशुल्क गुर्दा रोग परामर्श शिविर।

0 67

- Advertisement -

*शुगर, हाई बीपी, गुर्दे की बीमारी का प्रमुख कारण-डॉ अमित*
-विश्व गुर्दा दिवस पर बायोनिका अस्पताल में निःशुल्क गुर्दा रोग परामर्श शिविर
*सुलतानपुर।* पयागीपुर स्थित बायोनिका अस्पताल में बुधवार को विश्व गुर्दा दिवस के मौके पर निःशुल्क गुर्दा रोग परामर्श शिविर का अयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा‌ॅ. चंद्र शेखर पांडेय ने किया. प्रिसिजन यूरो-नेफ्रोलॉजी हॉस्पिटल लखनऊ के गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार सिंह द्वारा डायलिसिस एवं गुर्दे सम्बंधित सभी रोगों के इलाज की सेवाएं दी गयी। डॉ. अमित कुमार सिंह ने बताया कि गुर्दे की बीमारी बहुत ही साइलेंट होती है। जब तक लोगो को इसके लक्षण आते हैं तब तक गुर्दे में काफी ख़राबी हो चुकी होती है। डॉ. सिंह ने मरीजों को सलाह देते हुए कहा कि सभी लोगों को उचित खान- पान का पालन एवं नियमित व्यायाम करना चाहिए। लम्बे समय से डायबिटीज, हाई बीपी, गुर्दे की पथरी आदि गुर्दे की खराबी के प्रमुख कारण हैं। ऐसे में सभी लोगो को नियमित अंतराल पर इलाज की स्क्रीनिंग संबंधित जांच करवाते रहना चाहिए।

- Advertisement -

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग-मध्य प्रदेश के रीवा से अयोध्या जा रहा विशेष नगाड़ा, एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया है मुक़ाम।*

सुल्तानपुर ब्रेकिंग-मध्य प्रदेश के रीवा से अयोध्या जा रहा विशेष नगाड़ा, एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया है मुक़ाम।