सुलतानपुर जनपद के डायनमिक सीडीओ अंकुर कौशिक(IAS) से नन्हे मुन्ने बच्चों ने पूछा हम भी कैसे बनेंगे आईएएस।

0 57

- Advertisement -

*’निपुण भारत’ नन्हे मुन्ने बच्चों ने सीडीओ से पूछा हम भी कैसे बनेंगे आईएएस*

*प्रशस्ति पत्र देकर नौनिहाल हुए उत्साहित, बीएसए ने की हौसला अफजाई*

- Advertisement -


सुल्तानपुर : निपुण भारत अभियान के तहत बेसिक शिक्षा विभाग में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नन्हे मुन्ने बच्चे मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक को अपने बीच पाकर उत्साहित हुए। कुछ बच्चों ने सीडीओ से आईएएस बनने का सूत्र वाक्य पाते हुए गुरु के रूप में अभिवादन किया। कार्यक्रम के अंत में प्रशस्ति पत्र देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया गया।

हमारे आंगन हमारे बच्चे समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित करते हुए बेसिक शिक्षा कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर और पोस्टर लगाए गए। अवगत कराया गया कि किस तरीके से मतदान प्रतिशत बढ़कर और सही उम्मीदवार का चयन करते हुए हम राष्ट्र नवनिर्माण की दिशा में सहयोग कर सकते हैं। इसके साथ पेंटिंग एवं प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक से मेधावी बनने और इसकी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बारे में भी जानकारी हासिल की। बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी की मौजूदगी में हौसला बढ़ाते हुए बच्चों ने अपने लक्ष्य से भी शिक्षकों को अवगत कराया। लगभग सभी विकासखंड में यह कार्यक्रम आयोजित किए गए और शिक्षकों ने बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव तरीके से प्रोत्साहित किया। जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप यादव, जिला समन्वयक श्याम यादव, अपेक्षा त्रिपाठी, धर्मेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

 

*सुलतानपुर- विश्व गुर्दा दिवस पर बायोनिका अस्पताल में निःशुल्क गुर्दा रोग परामर्श शिविर।*

सुलतानपुर- विश्व गुर्दा दिवस पर बायोनिका अस्पताल में निःशुल्क गुर्दा रोग परामर्श शिविर।