UPPSC ने राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2023 के अंतिम नतीजे किये घोषित।

0 208

- Advertisement -

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, UPPSC ने राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2023 के अंतिम नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिसके अनुसार परीक्षा में 251 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. जारी परिणामों के अनुसार परीक्षा में सिद्धार्थ गुप्ता ने टॉप किया है.
जारी परिणामों में पीसीएस मेंस में 167 पुरुष और 84 महिला अभ्यर्थी चयनित घोषित की गई हैं. वहीं टॉप 10 में 8 पुरुष दो महिला शामिल हैं. पीसीएस में 77 ओबीसी, एससी के 55 और एसटी के दो अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता पीसीएस 2023 के टॉपर बने हैं. जबकि प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय दूसरे स्थान पर चयनित हुए हैंये रहे टॉपरतीसरे स्थान पर हरदोई की सात्विक श्रीवास्तव चयनित हुए हैं. चौथे स्थान पर शिव प्रताप चयनित हुए हैं. पांचवें स्थान पर बहराइच के मनोज कुमार भारती चयनित हुए हैं. छठें स्थान पर चित्रकूट के पवन पटेल चयनित हुए हैं. सातवें स्थान पर मेरठ की शुभि गुप्ता चयनित हुई है. आठवें स्थान पर अयोध्या की निधि का चयन हुआ है. नए स्थान पर बिहार के बक्सर जिले के हेमंत का चयन हुआ है. दसवें स्थान पर कासगंज कासगंज के महादेव उपाध्याय चयनित हुए हैं. 11 वें स्थान पर जौनपुर की श्वेता सिंह का चयन हुआ है. 12वें स्थान पर लखनऊ की अंजनी यादव का चयन हुआ है. 19 प्रकार के पदों के लिए 253 पदों के सापेक्ष 251 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए.
22 दिसंबर को आया था मेन्स का रिजल्ट
22 दिसंबर 2023 को मेंस परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था. मेंस परीक्षा में इंटरव्यू के लिए 451 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे. 8 जनवरी से 12 जनवरी के बीच इंटरव्यू आयोजित किए गए थे. तीन अभ्यर्थी इंटरव्यू में अनुपस्थित रहे थे. पीसीएस 2023 में 5 लाख 65 हजार 459 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे. प्रारंभिक परीक्षा में 3 लाख 45 हजार 22 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. मुख्य परीक्षा के लिए 4047 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे. टॉप 20 अभ्यर्थियों में 13 पुरुष 7 महिला अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. कुल चयनित अभ्यर्थियों में 68 जिलों का प्रतिनिधित्व हुआ है. पीसीएस 2023 का चयन आठवां 9 दिन में पूरा हुआ है. कल अभ्यर्थियों में महिलाओं का प्रतिशत 33.46 फीसदी. प्रारंभिक परीक्षा 14 में 2023 को और अंतिम चयन परिणाम 23 जनवरी 2024 को घोषित किया गया है।

- Advertisement -

*सुलतानपुर-अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का लाइव टेलीकास्ट एवं सुंदरकांड का किया गया सफल आयोजन* https://kdnewslive.in

सुलतानपुर-अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का लाइव टेलीकास्ट एवं सुंदरकांड का किया गया सफल आयोजन ।