सुल्तानपुर-पीएम आवास में दस हजार रुपये मांगने की शिकायत लेकर महिलाएं पहुंची विकास भवन,सीडीओ अंकुर कौशिक ने प्रकरण को लिया संज्ञान।

0 206

- Advertisement -

सुल्तानपुर-बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची विकास भवन कार्यालय, सीडीओ कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन।

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के एवज में दस हजार मांगने का आरोप।

- Advertisement -

सीडीओ अंकुर कौशिक ने प्रकरण को लिया संज्ञान, दिए जांच के आदेश।

सेक्रेटरी और एडीओ कोआपरेटिव पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के एवज में ₹10,000 मांगने का इल्जाम। बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची विकास भवन कार्यालय, सीडीओ कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन। महिलाएं बोली, प्रधान को मिला कर सेक्रेटरी और एडीओ कोऑपरेटिव मांग रहे पैसा। सूची में होने के बावजूद पीएम आवास लिस्ट से बाहर किए गए 26 महिला और पुरुष पात्रों ने किया गुस्से का इजहार।भदैंया ब्लाक अंतर्गत असरवन गांव का मामला। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने प्रकरण को लिया संज्ञान, दिए जांच के आदेश। बोले दोषी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई।

सुल्तानपुर-कोटेदार पर मृतक पत्नी के नाम से तीन साल से खाद्यान्न आहरण करने लगा आरोप, डीएम के यहाँ मुकदमा दर्ज करने की हुई शिकायत,देखे पूरी रिपोर्ट।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल को सब्सक्राइब करें।


कोटेदार पर मृतक पत्नी के नाम से तीन साल से खाद्यान्न आहरण करने आरोप, डीएम के यहाँ मुकदमा दर्ज करने की हुई शिकायत।