सुल्तानपुर जनपद की इकलौती किसान सहकारी चीनी मिल की हालात जर्जर,पेराई सत्र का मंगलवार को किया गया शुभारंभ।

0 153

- Advertisement -

सुल्तानपुर जनपद में चीनी मिल पेराई सत्र का मंगलवार को किया गया शुभारंभ, 16 लाख कुंतल का है,लक्ष्य-चीनी मिल प्रबंधक ने दी जानकारी,

- Advertisement -


जर्जर हालत में जनपद की इकलौती किसान सहकारी चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू।

Vo – बताते चलें कि सुल्तानपुर जनपद में मंगलवार को चीनी मिल पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया,चीनी मिल प्रबंधक प्रताप नारायण सिंह द्वारा बताया गया कि 16 लाख कुंतल का लक्ष्य हैं , इसकी डीपीआर बन गई है। अभी 18 से 20 हजार कुंतल प्रतिदिन पेराई की क्षमता है। सांसद द्वारा जीर्णोद्धार का प्रयास रहा जिससे इस क्षमता का प्रस्ताव पास हुआ है। वित्तीय प्रक्रिया शुरू हुई है, जैसे ही ये पूरी हो जायेगी टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। वर्तमान में किसानों की चीनी मिल द्वारा सत् प्रतिशत भुगतान किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि प्लांट पूरी तरह से जर्जर है। शासन को अवगत कराया जा चुका है। जीर्णोद्धार के लिये कुछ धन शासन से उपलब्ध हुआ है जिसकी टेंडर प्रक्रिया शूरु होने वाली है।वही उन्होंने ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ रिटायर्ड कर्मियों को सेलरी नहीं मिली है जिसकी वजह से कोर्ट केस चल रहा है जैसे ही कोर्ट से निर्णय होगा उसे सेलरी दिया जायेगा। सुल्तानपुर में गुन्ना 47 लाख कुंतल है लेकिन प्लांट की क्षमता कम है।

बाइट- प्रताप नारायण सिंह प्रबंधक

इस होटल पर कब गरजेगा बाबा का बुलडोजर,कब होगा फैसला आन दी स्पॉट,देखे के.डी न्यूज़ यूपी की रिपोर्ट।

सनसनीखेज खबरो के लिए के.डी न्यूज़ यूपी चैनल करें सब्सक्राइब।


कब गरजेगा इस होटल पर बाबा बुलडोजर,