सुल्तानपुर-बी.एस- सी.एजी की हो रही परीक्षा में सघन तलाशी के दौरान कोई नकलची नहीं गया पकड़ा।

0 104

- Advertisement -

सुलतानपुर समाचार
प्रवेश द्वार पर ही ली तलाशी- प्राचार्य डॉ.रा.म.लो.अवध विश्वविद्यालय।

आज परीक्षा के तीसरे दिन प्रथम पाली में बी.एस- सी.एजी द्वितीय,एवं षष्ठम सेमेस्टर एस- सी.एजी द्वितीय सेमेस्टर मुख्य परीक्षा तथा बी.पी.एड द्वितीय सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा/बैक पेपर परीक्षा में कुल 727 परीक्षार्थियो। में 701 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।26 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।तथा दूसरी पाली में 397 परीक्षार्थी में 385 छात्र/छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए।कुल 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।अपने महाविद्यालय परीक्षा के साथ साथ तीन अन्य महाविद्यालय बरियारशाह पी जी कालेज भरखरे,कमला प्रसाद सिंह महाविद्यालय रामगढ़,रामदुलारी शारदा प्रसाद सिंह महाविद्यालय धनपतगंज सुलतापुर की भी इसी केन्द्र पर परीक्षा संपन्न हो रही है। सफल संचालन एवं नकल विहीन परीक्षा के लिए प्राचार्य/केंद्राध्यक्ष प्रो.(डॉ.)अंग्रेज सिंह ने सहायक केंद्राध्यक्ष एवं आन्तरिक उड़ाका दल के साथ गेट पर ही चेकिंग की।प्रो.राजीव श्रीवास्तव,प्रो.मो. शाहिद,प्रो.शक्ति सिंह,प्रो.नीलम तिवारी,प्रो.गीता त्रिपाठी, प्रो.मनोज मिश्र,प्रो.मो. शमीम,डॉ.सन्तोष तिवारी इत्यादि ने प्रो.सिंह के नेतृत्व में सघन तलाशी ली।इस दौरान कोई नकलची पकड़ा नहीं गया।परीक्षा में मुख्य रूप से डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,एल. एन.शुक्ल,अरविन्द तिवारी,हरीराम,दिनेश दूबे,अजय प्रताप सिंह,यमुना पसाद,अंशू श्रीवास्तव,अरुण मिश्र इत्यादि ने परीक्षा में सहयोग कर रहे हैं।

- Advertisement -

जाने जनपद में कौन सा थाना जिला बदर में है टॉप पर,कितनों पर हुई है कार्यवाही,मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन ने दी जानकारी।देखे पूरी रिपोर्ट।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


जाने जनपद में कौन सा थाना जिला बदर में है टॉप पर,कितनों पर हुई है भू राजस्व अधिकारी की कार्यवाही।