सुल्तानपुर-दिल्ली रुट के दो परिचालको की भिड़न्त से मची अफरातफरी।
“दो गुटों” की तकरार आयी सामने, परिचालक को परिसर में धुना
दिल्ली रुट के दो परिचालको की भिड़न्त से मची अफरातफरी
(सुल्तानपुर) रोडवेज महकमें में गुटबाजी खुलकर सामने आ गयी है।बस स्टेशन सुल्तानपुर में शराब के नशे में एक परिचालक ने दूसरे पर दिनदहाड़े हमला कर दिया।हमले से दूसरे परिचालक के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आई हैं।मारपीट होता देख यात्री और उनके साथ मौजूद महिलाएं और बच्चे सहम गए।मारपीट में बस स्टेशन पर भगदड़ जैसे हालात हो गए।उधर दिनदहाड़े एआरएम दफ्तर के निकट मारपीट होता देख साहब पीछे से निकल लिए।तभी यूनियन हावी हो गया ।पिट रहे परिचालक पर अन्य लोगों ने भी हाथ साफ कर दिया।मारपीट में परिचालक की खाकी वर्दी भी धूल धूसरित हो गयी।बताया जाता है कि दोनों परिचालक दिल्ली रुट पर चलते हैं।दबी जुबान में लोगों ने बताया कि लंबे सफर में लम्बी रकम भी आती है, जिसको लेकर दो गुटों में परिचालक को ड्यूटी से हटने की धमकी कई दोनों से मिल रही थी! आज एक गुट मौका पाकर परिचालक कार्तिक चौधरी पर हाथ छोड़ दिया।स्टेशन परिसर में योजना बनाकर परिचालक को दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया।घायल अवस्था में रोड वेज का परिचालक कोतवाली आ गया है।वहीं पीड़ित पक्ष के साथ दूसरा गुट भी खड़ा हो गया है।उन्होंने नगर कोतवाली पुलिस को अवगत कराकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।इधर एआरएम नागेंद्र पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें है वह पूरे मामले की पड़ताल में जुटे हैं।कहा दोषी पर कार्रवाई होगी।
जाने जनपद में कौन सा थाना जिला बदर में है टॉप पर,कितनों पर हुई है कार्यवाही,मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन ने दी जानकारी।देखे पूरी रिपोर्ट।
सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।
जाने जनपद में कौन सा थाना जिला बदर में है टॉप पर,कितनों पर हुई है भू राजस्व अधिकारी की कार्यवाही।