धरतीपुत्र के नाम से कहे जाने वाले समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन l

0 188

- Advertisement -

धरतीपुत्र के नाम से कहे जाने वाले समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन l

समाजवादी पार्टी के पुरोधा मुलायम सिंह यादव का 22 अगस्त से मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था और उन्हें 2 अक्टूबर को आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया था।

- Advertisement -

अयोध्या l

रिपोर्ट -राजेश मिश्र

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में 10 अक्टूबर, 2022 को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया l उनके बेटे और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने पिता की मृत्यु पर दुख और शोक जताते हुए जानकारी साझा की l

मुलायम सिंह यादव का 22 अगस्त से मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था और उन्हें 2 अक्टूबर को आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया था। तब से उनकी स्थिति काफी गंभीर थी और विशेषज्ञों की टीम द्वारा आईसीयू में उनका इलाज किया जा रहा था।

धरतीपुत्र के नाम से विख्यात मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश की राजनीति के केंद्र में पिछड़ी जातियों को रखकर एक नई राह पकड़ी और तीन बार (1989-91, 1993-95 और 2003-2007) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया।

धर्मनिरपेक्ष राजनीति के एक प्रबल समर्थक, मुलायम सिंह यादव को 1990 में राम जन्मभूमि आंदोलन के समय कार सेवकों पर गोलीबारी का आदेश देने के बाद चुनावी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने खुद को संविधान रक्षा हेतु राम जन्मभूमि आंदोलन की कार्यवाही को सही ठहराया और सत्ता में बनी रहे। मुस्लिम-यादव समीकरण बनाकर चुनाव मे अपनी पार्टी को मजबूती देने का काम किया l

मुलायम सिंह के निधन पर देश प्रदेश की सभी प्रमुख नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि मुलायम सिंह यादव एक अद्भुत नेता थे l आम जनमानस की समस्याओं को समझते थे l उन्होंने डॉ राम मनोहर लोहिया के आदर्शों को आगे बढ़ाने का काम कियाl उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी मैं अखिलेश यादव को फोन कर अपनी संवेदना व्यक्त की l उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश प्रदेश की राजनीति का एक युग समाप्त हो गया है l बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी के व्योवृद्ध नेता व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा दुख जताया और उन्होंने परिवार व सभी शुभचिन्तकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की l
कांग्रेश की प्रियंका गांधी ने कहा की भारतीय राजनीति में उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत सरकार के रक्षामंत्री व सामाजिक न्याय के सशक्त पैरोकार के रूप में उनका अतुलनीय योगदान हमेशा याद रखा जाएगा l

अयोध्या के संत और विश्व हिंदू परिषद ने जताया दुख

पूर्व रक्षा मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मुलायम सिंह यादव के निधन पर अयोध्या के संत और विश्व हिंदू परिषद गहरा शोक जताया उन्होंने मुलायम सिंह यादव की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की l राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास ने कहा कि मुलायम सिंह यादव का निधन देश प्रदेश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है।

दुर्गापूजा महोत्सव की निकाली गई शोभायात्रा,अंतिम दिन श्रद्धलुओं की भीड़ ने तोड़ा कई साल का रिकॉर्ड।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


अंतिम दिन दुर्गापूजा महोत्सव में श्रद्धालुओं की रही रिकार्ड तोड़ भीड़,अंतिम दिन निकली शोभायात्रा,