अयोध्या-कंपोजिट विद्यालय रखौना के अध्यापक पठन-पाठन के दौरान कुर्सी पर सोते नजर आए।

0 203

- Advertisement -

कंपोजिट विद्यालय रखौना के अध्यापक पठन-पाठन के दौरान कुर्सी पर सोते नजर आए।

रिपोर्ट-राजेश मिश्र

- Advertisement -

बीकापुर।
लाख प्रयास के बाद भी परिषदीय स्कूलों की व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है। पठन-पाठन के दौरान विद्यालय में एक शिक्षक बुधवार को विद्यालय में पढ़ाई के समय बच्चों को पढ़ाने के बजाय कान में एयर फोन लगाकर कुर्सी पर बैठकर खर्राटे भरते हुए नजर आए। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। मामला बीकापुर तहसील अंतर्गत तारुन शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय रखौना का बताया जाता है। बताया गया कि परिषदीय विद्यालय के अध्यापक सुशांत कुमार बुधवार को विद्यालय के पढ़ाई के समय बच्चों को पढ़ाने के बजाय कुर्सी पर बैठ कर सोते नजर आए। विद्यालय के बच्चे क्लास के समय बाहर सड़क के किनारे उछल कूद मचा रहे थे। इन सब से बेफिक्र होकर अध्यापक महोदय आराम से कुर्सी पर कानों में एयर फोन लगाकर सोए नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया गया है कि यह इनकी दिनचर्या में शुमार है। यह शिक्षक संघ के नेता भी बताए जाते हैं। इसके एक दिन पहले बीकापुर शिक्षा क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय में मध्यान भोजन के दौरान बच्चों को नमक और चावल परोसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा संबंधित प्रधानाध्यापिका को निलंबित भी किया जा चुका है। जबकि कुछ दिन पूर्व अलग-अलग परिषदीय स्कूल में बच्चों से लकड़ी चिरवाने और गैस सिलेंडर ढोलवाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

हो रहे कोटे के चयन में गहमागहमी की बीच सीओ ने कहा ,जिसके दिल मे लगती है चोट वह आखों से नही रोते,और माहौल हो गया हुआ खुशनुमा।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


कोटे के चुनाव में हो रही दोनों पक्षो में गहमागहमी के बीच सीओ ने की शेरो शायरी,लोगों में बना कौतूहल।