बच्चों के हलख से छीन कर दोपहर का निवाला लेकर भागे गुरुजी?।क्या है पूरा मामला देखे पूरी खबर सिर्फ के.डी न्यूज़ यूपी पर।

0 402

- Advertisement -

अब गुरुजी के तनख्वाह से अपना और अपने परिवार का पेट नही भर रहा है वह स्कूल में आये बच्चों के लिए दोपहर के निवालों से अपना पेट भरेंगे। यह हम नही कह रहे हैं यह कर दिखया हैं प्रतापगढ़ जनपद के एक गुरुजी ने, यह भी एकाध कुन्तल नही लगभग 33 कुन्तल बच्चों के लिए आया राशन को गड़प करने के लिए लेकर पहुँच गये राइस मिल वह तो भला हो उन ग्रामीणों जिनको सूचना मिली और पहुंच गए।

- Advertisement -


बच्चों के हलख से छीन कर दोपहर का खाना लेकर भागे गुरुजी।क्या है पूरा मामला देखे पूरी खबर सिर्फ के.डी न्यूज़ यूपी पर।

आरोप लगा है कि सोमवार को सांगीपुर विकास खंड के अठेहा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सिद्धनाथ त्रिपाठी ने सुबह गांव में स्थित सरकारी राशन की दुकान से मिड डे मील के लिए 33.77 क्विंटल गेहूं और चावल का उठान किया।कोटे की दुकान से प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के लिए बनने वाले मिड डे मील का 33 क्विंटल खाद्यान्न उठाने के बाद प्रधानाध्यापक पांच किलोमीटर दूर राइसमिल पहुंच गया। ग्रामीणों ने खाद्यान्न लादकर जा रही पिकअप का पीछा कर राइसमिल के समीप रोका तो प्रधानाध्यापक व चालक भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस खाद्यान्न से लदी पिकअप थाने ले आई। खंड शिक्षा अधिकारी व सप्लाई इंस्पेक्टर ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
कोटेदार रूबी बेगम को जनवरी से मार्च माह के खाद्यान्न की रिसीविंग देकर प्रधानाध्यापक खाद्यान्न पिकअप पर लादकर चला गया। गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के बजाय पिकअप पर लदा खाद्यान्न लेकर प्रधानाध्यापक पांच किलोमीटर दूर आहरबीहर स्थित एक राइसमिल के समीप पहुंच गया। इसकी जानकारी होने पर अठेहा से ग्रामीण पहुंचे और राइसमिल के समीप खड़ी पिकअप घेर लिया।

ग्रामीणों को देखते ही प्रधानाध्यापक व पिकअप चालक मौके से भाग खड़े हुए। सूचना पर उदयपुर पुलिस मौके पर पहुंची और खाद्यान्न से लदी पिकअप थाने ले आई। कुछ देर में खंड शिक्षा अधिकारी जंगीलाल व पूर्ति निरीक्षक राज सिंह यादव उदयपुर थाने पहुंचे। मामले में पूछताछ के लिए आरोपी प्रधानाध्यापक, पिकअप चालक व कोटेदार को थाने में तलब किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी जंगीलाल ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक व पुलिस के साथ मिलकर सभी का बयान दर्ज किया जा रहा है। जांच में जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बच्चों के निवाले पर डाका डालने का प्रयास करने वाले दोषी पर कार्रवाई के बजाय अफसर लीपापोती करते दिखे। कोटेदार के यहां से राशन लेकर प्रधानाध्यापक को सीधे प्राथमिक स्कूल जाना था लेकिन, वह पांच किलोमीटर दूर देवरी स्थित राइस मिल पहुंच गया। इस घटनाक्रम में सीधे तौर पर प्रधानाध्यापक की भूमिका संदिग्ध है लेकिन, अफसर कार्रवाई के बजाय लीपापोती पर उतारू हैं। कोटेदार के पास दिए गए खाद्यान्न की रिसीविंग है, इसलिए उसकी भूमिका संदिग्ध होने का सवाल ही नहीं होता। पिकअप चालक को अपने भाड़े से मतलब था, उसे कहीं भी ले जाया जाता। अब सवाल यह है कि प्रधानाध्यापक राशन लेकर स्कूल जाने के बजाय राइस मिल के पास क्यों गए।

टांटिया नगर चौराहे के पास सुबह हुए छात्रों के हादसे से अभी तक सहमे है लोग,क्या था पूरा मामला देखे वीडियो रिपोर्ट।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


टांटिया नगर के पास सुबह हुए हादसे से अभी तक सहमे है लोग,क्या था पूरा मामला देखे रिपोर्ट।