सुल्तानपुर पुलिस टीम के साथ तराई क्षेत्र में की गई छापेमारी,आधा दर्जन भठ्ठियों को पुलिस ने तोड़ा।

0 107

- Advertisement -

बल्दीराय के वरासिन में शराब के अवैध ठिकानों पर सीओ का छापा

पुलिस टीम के साथ तराई क्षेत्र में की छापेमारी

- Advertisement -

आधा दर्जन भठ्ठियों को पुलिस ने तोड़ा

सुल्तानपुर।गोमती नदी के किनारे बसे बल्दीराय थाना क्षेत्र के वरासिन गांव में सीओ बल्दीराय के नेतृत्व में शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस टीम ने शराब निर्मित करने वाली आधा दर्जन भठ्ठियों को तहस नहस कर दिया।साथ ही भारी मात्रा में बरामद लहन को नष्ट कर दिया। जबकि अवैध निर्मित शराब व उपकरण को ज़ब्त कर लिया गया है।सीओ की छापामार कार्रवाई से शराब का अवैध कारोबार करने वाले माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।सीओ बल्दीराय राजा राम चौधरी, थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह,देहली चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र,पारा बाजार चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार यादव ने टीम के साथ बल्दीराय थाना क्षेत्र के वरासिन गांव में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कई स्थानों पर अवैध कच्ची शराब निर्मित होता पाया गया।धधकती हुई आधा दर्जन भठ्ठियों को पुलिस ने डंडों से तहस नहस कर दिया। अभियान के दौरान 45 क्विंटल लहन को नष्ट कर 20 लीटर अवैध कच्ची शराब को जब्त कर लिया गया। व्यवसाय में प्रयोग होने वाले अन्य उपकरण भी टीम ने बरामद किया है।

टांटिया नगर चौराहे के पास सुबह हुए छात्रों के हादसे से अभी तक सहमे है लोग,क्या था पूरा मामला देखे वीडियो रिपोर्ट।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


टांटिया नगर के पास सुबह हुए हादसे से अभी तक सहमे है लोग,क्या था पूरा मामला देखे रिपोर्ट।