व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर से मुलाकात कर सौपा मांग पत्र।

0 172

- Advertisement -

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रविंद्र त्रिपाठी की अगुवाई में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल उप पुलिस महानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र में व्यापारियों ने लिखा है कि
महोदय वर्तमान परिस्थितियों में सुल्तानपुर की कानून व्यवस्था बेहतरीन करने के लिए आप द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है जिसकी हम प्रशंसा करते हैं और कुछ सुझाव एवं मांग आपके समक्ष रखते हैं जिस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए कार्यवाही करने का कष्ट करें।
प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी ने कहा कि जनपद सुल्तानपुर में आगमन के उपरांत ही आप द्वारा समस्त थानाध्यक्षों को यह निर्देश दिया गया था कि प्रत्येक माह व्यापारियों उद्यमियों के साथ बैठक करके उनकी समस्याओं को जाने और निस्तारण करें तथा कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने में व्यापारियों तथा उद्यमियों का सहयोग लें कई महीनों तक बैठक थानों में बुलाई गई लेकिन बाजारों में भ्रमण के दौरान व्यापारियों ने बताया कि किस समय बैठक नहीं बुलाई जा रही है
निवेदन है कि पहले की तरह प्रत्येक माह थानों में व्यापारियों की बैठक बुलाई जाए ऐसा निर्देश समस्त थानाध्यक्षों को देने की कृपा करें
प्रदेश मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि व्यापारीजब अपनी समस्याओं को लेकर थानों पर जाएं तो उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना जाए और उस पर त्वरित कार्यवाही हो जिससे व्यापारी बिना भय के अपना व्यापार कर सके बाजारों में भ्रमण के दौरान यह बात सामने आई थी कई थानों में व्यापारी उद्यमी जब अपनी समस्याओं को लेकर जाता है तो उससे कई अनेक प्रकार के ऐसे प्रश्न किए जाते हैं जोकि अनुचित रहता है ऐसे में व्यापारी अपनी समस्या को लेकर थानों पर नहीं जाना चाहता है जिससे भविष्य में बड़ी घटनाएं घटने की संभावना रहती है श्री त्रिपाठी ने कहा कि व्यापार मंडल की बैठक के दौरान यह भी बात संज्ञान में व्यापारियों द्वारा लाई गई है की जब व्यापारी छोटी घटनाओं की शिकायत थानों पर करता है तो उसको स्थानीय पुलिस द्वारा नजरअंदाज कर दिया जाता है निवेदन है कि छोटी से छोटी घटनाओं पर यदि त्वरित कार्यवाही की जाएगी तो बड़ी घटनाओं पर रोकथाम आसानी से लगाया जा सकता है।

प्रदेश संगठन मंत्री अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि पहले थानों की पीस कमेटी में व्यापारियों को भी बुलाया जाता था कारण की व्यापारी बाजारों में बसता है और जो भी घटनाएं होती हैं वह बाजारों में ही अधिकतर घटती हैं इसलिए व्यापारियों को भी पीस कमेटी में बुलाया जाए और उनकी राय भी लिया जाए जैसे आप और श्रीमान जिलाधिकारी महोदय प्रायः व्यापारियों की बैठक बुलाकर उनसे राय सलाह लिया करते हैं उसी प्रकार की कार्यवाही सभी थानों में किया जाए ऐसा निर्देश देने की कृपा करें।
जिला प्रभारी रमेश अग्रहरि ने कहा कि प्रत्येक माह व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की एक बैठक हुआ करती है उस में आने वाले मामलों को गंभीरता से लिया जाए और बैठक के 15 दिन के भीतर सुरक्षा प्रकोष्ठ में आने वाली समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा की जाए और कार्यवाही सिथिलता बरतने वाले लोगों पर कार्यवाही की जाए।
प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी ने सेमरी बाजार के युवा व्यापार मंडल के महामंत्री प्रदीप अग्रहरि की बहन कि दहेज उत्पीड़न की हत्या के मामले में अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग भी पुलिस अधीक्षक से किया।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश संगठन मंत्री अनूप श्रीवास्तव जिला प्रभारी रमेश अग्रहरि जयसिंहपुर तहसील अध्यक्ष अरविंद गुप्ता जयसिंहपुर युवा अध्यक्ष विनोद मोदनवाल दोस्तपुर उपाध्यक्ष राकेश अग्रहरि प्रदीप अग्रहरि सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -

टांटिया नगर चौराहे के पास सुबह हुए छात्रों के हादसे से अभी तक सहमे है लोग,क्या था पूरा मामला देखे वीडियो रिपोर्ट।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


टांटिया नगर के पास सुबह हुए हादसे से अभी तक सहमे है लोग,क्या था पूरा मामला देखे रिपोर्ट।