सुल्तानपुर-टेबलेट/स्मार्टफोन पाएं छात्र छात्राओं ने कहा कि देर आये लेकिन दुरुस्त आये।

0 592

- Advertisement -

सुल्तानपुर-
शहर के करौंदिया में स्थित श्री संस्कृत महाविद्यालय सुल्तानपुर में यूजीसी द्वारा 2F 12(B) के अंतर्गत मान्यता प्राप्त उत्तर प्रदेश शासन की महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत टेबलेट स्मार्टफोन वितरण समारोह का कार्यक्रम सपन्न हुआ।
जिसने छात्र-छात्राओं में शुभम पांडे, अजीत कुमार तिवारी, अंजली यादव, अनामिका पांडे, अमित यादव, आकांक्षा सिंह, खुशबू प्रगति श्रीवास्तव ,प्रवीण मिश्रा मंजू ,गोविंद त्रिपाठी, हेमचंद्र पांडे समेत 12 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन टेबलेट का वितरण किया गया।

स्मार्टफोन/ टेबलेट पा कर छात्र छात्राओं के चेहरे पर काफी खुशी दिखाई दिया। आये हुए छात्र छात्राओं का कहना था देर आये लेकिन दुरुस्त आये।

- Advertisement -

प्राचार्य सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की मिल रही योजनाओं का लाभ छात्र छात्राओं मिलता रहे हम लोग इसके लिए कृति संकल्प हैं।

इस कार्यक्रम में प्रबंधक शारदा प्रसाद मिश्र वरिष्ठ अधिवक्ता, विभागाध्यक्ष आधुनिक विषय हिंदी डॉक्टर शशिधर मिश्र, विभागाध्यक्ष साहित्य दिनेश नारायण शुक्ला, विभागाध्यक्ष मध्य व्याकरण सुधाकर मिश्र, प्राचार्य सत्य प्रकाश त्रिपाठी गोविंद त्रिपाठी शिक्षक समेत कई अभिभावक व छात्र छात्र छात्रा मौजूद रहे।

ताजमहल को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है,20 कमरो क्या है राज,देखे वीडियो रिपोर्ट।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


ताजमहल के तहखाने में बने 20 कमरों का देखे पूरा राज,देखे विस्तृत रिपोर्ट।