सुल्तानपुर-पांचवे चरण के मतदान के लिए शुक्रवार को चुनावी प्रचार आखिरी दिन,रवि किशन का हुआ रोड़ शो।

0 365

- Advertisement -

पांचवे चरण के मतदान के लिए शुक्रवार को चुनावी प्रचार आखिरी दिन है।सभी चुनावी पार्टियों का धुंआधार प्रचार प्रसार आज शाम 5 बजे गया थम।उसी कड़ी में भाजपा के स्टार प्रचारक व गोरखपुर से सांसद रवि किशन सुल्तानपुर पहुँचे है और भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांग रहे है।

- Advertisement -


सुल्तानपुर-यूपी में सब बा पर झूमे लोग,रवि किशन का हुआ रोड़ शो।

वीओ-इसौली विधानसभा सीट से प्रत्याशी ओम प्रकाश बजरंगी के लिए रोड शो कर सांसद रवि किशन भाजपा के पक्ष वोट करने की अपील कर रहे है।रोड के दौरान मीडिया से बात करते हुए रवि किशन ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है।विकास की धारा बह रही है।वही विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि भेड़ियों का झुंड आ गया है एक सन्याशी को हराने के लिए।विदेशों से पैसा आ रहा है।लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता फिर से एक बार योगी की सरकार बना रही है।वही 2017 के चुनाव में भाजपा जिले की 5 विधानसभा सीटो में 4 सीट पर अपना कब्जा जमाया था और एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गयी थी।ये वही इसौली विधानसभा सीट है जिस पर इस बार जीत के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोख दी है।मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के दौरे के बाद आज सांसद रवि किशन का रोड ये बता रहा है कि भाजपा के लिए इसौली की सीट कितनी मायने रखती है।वही सांसद रवि किशन ने इसौली विधानसभा सीट पर 50 हजार वोट से जीत की बात कही है।

बाईट-रवि किशन (सांसद गोरखपुर)