#सुल्तानपुर-बल्दीराय ब्लाक परिसर में #गंदगी देख भड़के #ब्लाकप्रमुख।
बल्दीराय ब्लाक परिसर में गंदगी देख भड़के ब्लाक प्रमुख
शिवकुमार सिंह ने आये हुए लोगों की समस्याओ को सुना
निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को किया निर्देशित
सुल्तानपुर।बल्दीराय ब्लाक के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ब्लाक बल्दीराय का अचानक निरीक्षण करने पहुंच गये। उनके वहां पहुंचते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कोई पत्रावली सहेजने लगा तो कोई रजिस्टर,बुकलेट तो कोई कंप्यूटर खोल अपने काम में जुट गया। इस दौरान ग्राम सचिवों एवं कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि जनता के हित में सरकार की तमाम योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका जनता को शत प्रतिशत लाभ दिलाया जाए।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास और शौचालय बनवाने में तमाम तरीके की शिकायते मिल रही है। जिसका समय से समाधान कराया जाए।ब्लाक प्रमुख ने कहा कि जन्म,मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने व परिवार रजिस्टर की नकल निकलवाने के लिए जनता को तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है। जिसकी लगातार शिकायतें मिल रही है। यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दोबारा इस तरह की शिकायतें मिली,तो संबंधित के खिलाफ अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई कराई जाएगी।प्रमुख ने ब्लाक परिसर का निरीक्षण करने निकल पड़े जहां गंदगी देख वे भड़क उठे।उन्होंने तत्काल सफाईकर्मियों को बुलवा कर सफाई कराने का आदेश दिया।वहीं सचिव कक्ष की बदहाल हालत देख जल्द से जल्द मरम्मत कराने के निर्देश दिये। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य नरेश उपाध्याय उर्फ दीपू,जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव,जेई जितेंद्र मोहन शर्मा,ग्राम विकास अधिकारी अरविंद कुमार सिंह ,प्रमुख प्रतिनिधि सचिन मिश्रा उर्फ अतुल,आशु मिश्रा, गौरव मिश्रा,बीडीसी अजय मिश्रा,गोनू मिश्रा,पिंटू पाण्डेय,वेद प्रकाश यादव, हौसिला प्रसाद,जोति पांडेय, जयसिंह,अखिलेश सिंह,बबलू सिंह सहित कई फरियादी मौजूद रहे।
#सुल्तानपुर,#स्वयंसहायतासमूह की #क़िस्त #वसूली कर वापस लौट रहे #आरओ से हुई #लूट,नगदी समेत #मोबाइल छीना।
पूरी खबर के लिए देखे वीडियो रिपोर्ट, अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।
#सुल्तानपुर,#स्वयंसहायतासमूह की #क़िस्त #वसूली कर वापस लौट रहे #आरओ से हुई #लूट,नगदी समेत #मोबाइल छीना।