#अमेठी-आजादी का अमृत महोत्सव मेसंग्रामपुर मे तीन शहीद परिवार को किया गया सम्मानित

0 202

- Advertisement -

चंदन दुबे की रिपोर्ट

आज दिनांक 09/08/2021 को भारतवर्ष आजादी के 75वी वर्षगांठ के पहले आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है।

- Advertisement -

जिसमे विकास खण्ड संग्रामपुर मे तीन शहीद परिवारो को शाल व मीठा देकर व पुष्प देकर सम्मान किया है।विकास खण्ड संग्रामपुर मे सन् 1962 के युद्ध मे शहीद स्वo माताफेर सिंह को उनके आवास पर जाकर उनकी पत्नी को ग्राम सचिव के हाथो सम्मानित किया गया।वही जोगा अम्मरपुर के शहीद पं केदारनाथ मिश्रा जो लाल चौक जम्मूकश्मीर मे 2006 मे शहीद हुए थे उनकी पत्नी उषा देवी को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संग्रामपुर अलगू यादव(धर्मप्रकाश)के हाथो पुष्प शाल व मीठा देकर ब्लाक सभागार मे सम्मानित किया गया वही विनोद यादव जो (सी आर पी एफ) के जवान थे।उन्होने दांतेवाड़ा मे हुए नक्सलियों के द्वारा पचहत्तर जवान शहीद हुए थे उनमे विनोद यादव है।आज उनके पिता को इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संग्रामपुर अलगू यादव (धर्मप्रकाश) के हाथो सम्मानित किया गया।साथ मे ब्लाक प्रमुख ने पं केदारनाथ मिश्रा के शहीद स्मारक के जीर्णोद्धार व सुन्दरी करण की जिम्मेदारी ली वही विनोद यादव के ग्रामसभा मे आने जाने का रास्ता नही है।जिस रास्ते को बनवाने की जिम्मेदारी खण्ड विकास अधिकारी ने ली कहा कि क्षेत्रपंचायत के माध्यम से रास्ते का बनवाया जाएगा।