व्यापारीगण कोरोनो बचाव की गाइड लाइन के अनुरूप करें दुकानों का संचालन-एसओ

0 259

- Advertisement -

कूरेभार सुलतानपर-

व्यापारीगण कोबिड 19 के बचाव की गाइड लाइन के अनुरूप करें दुकानों का संचालन-एसओ

- Advertisement -

कोरोना महामारी से बचाव व व्यापारियों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को कूरेभार एसओ अमरेन्द्र बहादुर सिंह ने थाना परिसर पर ब्यापारियों संग बैठक की।बैठक में एसओ ने व्यापारियों से कोविड 19 के दिशा निर्देशों के अनुरूप दुकानों को खोलने व बंद करने को लेकर चर्चा करते हुए ,उनकी समस्याओं से रूबरू हुए।इस दौरान व्यापारियों की समस्याओं की जानकारी लेते हुए हरसंभव समाधान का आश्वाशन भी दिया।बैठक में थाना प्रभारी ने दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता को सुनिश्चित कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि दुकानों के सामने गोले बनाये, दुकानों पर जो लोग बैठें वह भी मास्क व ग्लव्स का प्रयोग करें,और ग्राहकों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। यदि कोई प्रतिष्ठान या ग्राहक कोरोना की रोकथाम के उपायों का अनुपालन नहीं करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान कूरेभार उधोग व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत कसौधन,प्रधान प्रतिनिधि सुरेश कसौधन,पूर्व प्रधान मो 0 असलम खान,मो0 जफर,बिनोद लोहिया,राधेश्याम ,मनोज अग्रहरि,सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।

देर रात युवक को मारी गोली,पहले से मृतक को मिली थी जानमाल की धमकी।

जा रही बिना नम्बर बुलेट को जब डीएम ने रुकवाया तो पता चला कि यह युवक ढूढ़ रहा है ड्रग इंस्पेक्टर को,क्या था पूरा मामला, देखे रिपोर्ट।