तीस लाख की फिरौती माँगने वाले शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, फोन छीन कर करते थे घटना को अंजाम, देखे पूरी रिपोर्ट।

0 709

- Advertisement -

सुल्तानपुर जनपद के थाना को0नगर व एसओजी टीम द्वारा मोबाइल लूट कर और साथ ही साथ 30 लाख रु0 की फिरौती मांगने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को तमंचा व लूटी हुई मोबाइल सहित मुठभेड़ के साथ किया गया गिरफ्तार*

पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन अंकुश अभियान के अंतर्गत को0नगर तथा प्रभारी सर्विलांस/एसओजी टीम उ0नि0 अयज प्रताप सिंह यादव की संयुक्त टीम का गठन किया गया।
जिसके क्रम में उक्त टीम द्वारा आज सोमवार को 02 शातिर अभियुक्तों को करौंदिया ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गयी मोबाइल बरामद किया गया । पूछताछ करने पर पकड़े गये अभियुक्तो द्वारा अपना नाम व पता बताया गया। अभियुक्त मो0रसीद ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 31.05.21 को पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम स्टेडियम से सीता कुंड रोड पर आशीष तिवारी पुत्र गंगोत्री प्रसाद तिवारी, नि0- सीताकुण्ड, थाना- को0नगर सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला हुआ था जिसको अकेले पाकर हमने उससे मोबाइल लूट ली और फिर उसी दिन हमने शाम लगभग समय 7:30 बजे लूटी हुई मोबाइल से अब्दुल हसीब अंसारी पुत्र स्वo रमजान अली अंसारी नि0- करौंदिया,थाना- को0नगर सुलतानपुर, जोकि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ( विकास भवन) प्रखण्ड अमेठी में वारिष्ठ सहायक/उर्दू अनुवादक के पद पर कार्यरत है. को फोन कर 30 लाख रूपए की फिरौती मांगी गई और धमकी दिया कि किसी भी तरह की होशियारी करने पर तुम्हें और तुम्हारे लड़के को जान से मार देंगे। फिरौती की घटना करने के लिए ही हम लोग पिछले कई सप्ताह से योजना बना रहे थे उसी को अंजाम देने के लिए हम लोगों नें मोबाइल की लूट की थी। इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को जानकारी दी।

- Advertisement -


जनपद में हो रही मोबाईल लूट फिर उसी मोबाइल से फिरौती की रकम मांगने वाले दो शातिर अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।

गिरफ्तार अभियुक्तगण
1- मो0 राशिद पुत्र मो0 याद खान, निवासी- हरखपुर, थाना- कुड़वार, जनपद-सुलतानपुर हालपता- करौंदिया रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के बगल ।

  1. मो0 इकरार पुत्र अखलाख निवासी- हरखपुर, थाना- कुड़वार, जनपद-सुलतानपुर हालपता- करौंदिया रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के बगल ।

मु0अ0सं0-492/21 धारा- 392 भा0द0वि0
मु0अ0सं0-526/21 धारा- 384 भा0द0वि0
मु0अ0सं0-541/21 धारा- 392/411 भा0द0वि0

बरामदगी
1- 01 अदद लूट की मोबाइल वीवो कम्पनी ( घटना में प्रयुक्त मोबाइल)
2- चेन स्नैचिंग का बरामद पैसा 500 रु0

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  1. उ0नि0 अजय प्रताप सिंह यादव प्रभारी एसओजी टीम जनपद सुलतानपुर
  2. उ0नि0 परमात्मा सिंह सर्विलांस/ स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  3. उ0नि0 रामप्रकाश यादव थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
  4. उ0नि0 कमलेश यादव थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
  5. हे0का0 पवनेश यादव सर्विलांस टीम जनपद सुलतानपुर
  6. हे0का0 अनुराग सिंह सर्विलांस टीम जनपद सुलतानपुर
  7. हे0का0 समरजीत सरोज स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  8. हे0का0 निर्भय सिंह स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  9. हे0का0 हेमंत यादव स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  10. हे0का0 संतोष सिंह स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  11. हे0का0 नीरज यादव थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
  12. का0 विकास सिंह स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  13. का0 तेजभान स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर

जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव व उनके 200 समर्थकों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज,सौ गाड़ियों का काफिला निकालने का है मामला।


देखे भावुक करने वाला वीडियो हुआ शोशल मीडिया पर वायरल, देखे पूरी खबर