#अमेठी-#जिलाधिकारी ने आईजीआरएस,तहसील दिवस #मुख्यमंत्रीपोर्टल लंबित कोर्ट केस एवं अवमानना वाद आरटीआई अपील की किया समीक्षा

0 269

- Advertisement -

चंदन दुबे की रिपोर्ट

लंबित शिकायतों को शीघ्र निस्तारण करने के दिए निर्देश

- Advertisement -

आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के डिफाल्टर होने पर 50 अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज दिनांक 22/02/2021 को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आईजीआरएस, मुख्यमंत्री सन्दर्भ,आनलाइन सन्दर्भ, तहसील दिवस,लंबित कोर्ट केस एवं अवमानना वाद,आरटीआई अपील की समीक्षा किया।

समीक्षा के दौरान शिकायतों के निस्तारण में विलम्ब तथा अधिक सन्दर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में होने के कारण जिलाधिकारी ने 50 अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए तथा अगले महीने में प्राप्त संदर्भों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि समयसीमा के अन्तर्गत आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय से करना सुनिश्चित करें।यदि शिकायतें डिफाल्टर की श्रेणी में पायी गई तों संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।उन्होंने कहा कि डिफाल्टर श्रेणी की शिकायतों का निस्तारण कर शून्य कर दिया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलिता न बरती जाए।उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में शिकायतो की माॅनीटरिंग शासन स्तर से की जाती है, यदि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण नहीं पाया जाता है तो शासन स्तर से सबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व समय बद्ध तरीके से किया जाए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसपी सिंह,अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार,जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार पांडे,डीसी मनरेगा मीनाक्षी देवी, एआरटीओ,डीएसओ,ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित विश्वकर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।