#अमेठी-टैगिंग के नाम #विकासखंडसंग्रामपुर के तकनीकी सहायक कर रहे है धन उगाही

0 463

- Advertisement -

अनियमितता से बनी हुई प्राथमिक विद्यालय गंगापुर में बनी बाउन्ड्री वाल एक साल में हुई छतिग्रस्त सामने आया प्रधान व ग्रामसभा सचिव का सच

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

मामला अमेठी जिले के विकासखंड संग्रामपुर के तकनीकी सहायक संजय कुमार पर प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियो ने आरोप लगाया है कि जितने भी आवास की टैगिंग कर रहे है उन सब पर प्रत्येक लाभार्थी से पांच सौ रूपया वसूला जा रहा है आज ग्राम पंचायत पूर्ण रूप से खंडविकास अधिकारी के हाथ मे है उनके ही कर्मचारी चारो तरफ लूटपाट कर रहे है कोई भी उन पर अंकुश नही लगा पा रहा है सरकार की इतनी महत्वाकांक्षी योजना पर संग्रामपुर के अधिकारी व कर्मचारी मिलकर दाग लगा रहे है।

पूरा मामला विकासखंड संंग्रामपुर के ग्रामसभा गंगापुर का है जहाँ आवास लाभार्थियों से यहां के अधिकारी व कर्मचारियों से लाभ देने के नाम पर लूट की जा रही है।वही इसी ग्रामसभा के प्राथिमक विद्यालय को देखे तो कायाकल्प योजना से कोशो दूर है क्योंकि यहां की बाउंड्री वाल जो सुरक्षा की दृष्टि बनाया गया लेकिन बाउंड्री वाल स्वयं सुरक्षित व मजबूत नही है हवा के झोके को भी नही संभाल पा रही है आगामी एक मार्च से विद्यालय मे छात्रो का आगमन होने वाला है लेकिन शौचालय व्यवस्था यहाँ की ध्वस्त है शौचालय जाम पड़ा है बच्चों को शौच के लिए बाहर खेतो मे जाना पड़ता है लेकिन यहाँ कायाकल्प योजना कागज पर ही दिखाई दे रही है क्योंकि ग्राम पंचायत अधिकारी तकनीक सहायक,ग्राम सचिव व व्लाक के कर्मचारियों की पूरी कमी दिखाई दे रही है।

ग्रामीण ने बताया कि हमारे ग्रामसभा में प्राथमिक विद्यालय गंगापुर में करीब एक साल पहले आधी अधूरी दीवाल वाल बनी थी लेकिन उसमें मानक के हिसाब से कार्य न होने के कारण एक साल के अंदर ही दीवाल गिर गई और जरा सा धक्का लगने के कारण भी गिर जाती है जब सरकारी संस्थाओं का ये हाल है तो और क्या होगा ग्रामीण ने आरोप लगाया कि सब प्रधान के कारण ही हुआ है क्योंकि प्रधान ही गांव का अध्यक्ष होता है।

सूत्रों की माने तो जहा अब जब प्रधान का कार्यकाल समाप्त हो गया है तो संग्रामपुर विकासखंड के अधिकारी कर्मचारी केवल जनता के सरकारी लाभ में खर्च होने वाले धन को लूट खसोट में लगे हुए हैं।