मुख्यमंत्री आरोग्य मेला जनपद के 45 प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हुआ आयोजित।*

0 392

- Advertisement -

*मुख्यमंत्री आरोग्य मेला जनपद के 45 प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हुआ आयोजित।*

*जनपद के 6619 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दी गयी दवाएं।*

- Advertisement -

*सुपोषण दिवस पर मेले में कुपोषित बच्चों की गयी पहचान।*

सुलतानपुर 23 फरवरी/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के कुशल निर्देशन में आज रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन जनपद सुलतानपुर में 43 ग्रामीण तथा 2 नगरीय कुल मिलाकर 45 स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया गया, जिसमें 6619 मरीजों के स्वास्थ्य का निःशुल्क परीक्षण किया गया तथा मरीजों की निःशुल्क जांच कर आवश्कतानुसार उन्हें आवश्यक दवाएं दी गयी। चिकित्सकों द्वारा 234 बड़े केस को उपचार हेतु रिफर उच्च स्तर चिकित्सालय हेतु किया गया तथा 376 गोल्डन कार्ड बनाये गये और सभी केन्द्रों पर स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों/योजनाओं सहित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आदि का प्रचार-प्रसार के साथ-साथ बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा दो-दो स्टाल लगाकर लाभार्थियों का स्वास्थ्य जाॅच, खून जाॅच, वजन, सैम व मैम श्रेणी के कुपोषित बच्चों की पहचान सहित विभागीय योजनाओं व पोषण के घटकों की जानकारी विभागीय अधिकारियों/मुख्य सेविकाओं/आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा दी गयी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि आज जनपद में 45 प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में आई0एम0ए0 के माध्यम से सारे विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं ग्रामीण अंचल के सुदूरवर्ती गांव में प्रदान की। जनपद के सभी चिकित्सक एवं विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञों ने पूरे मनोयोग से स्वास्थ्य मेले में भाग लिया और अपने उपकरणों और दवाओं से भी स्वास्थ्य मेले में योगदान देते हुए जन सामान्य को चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी, जिसमें सभी चिकित्सकों नेे इस मेले में अपनी सहभागिता दी। उन्होंने बताया कि जनपद में 376 आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड मेले में बनाये गये। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कटका खानपुर सहित विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का निरीक्षण भी किया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार के अन्तर्गत आज जनपद में स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय करते हुए 02 नगरीय व 43 ग्रामीण सहित कुल 45 पीएचसी/सीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में आईसीडीएस विभाग द्वारा 2-2 स्टाल लगाकर लाभार्थी का स्वास्थ्य जाॅच, खून जाॅच, वजन, सैम व मैम श्रेणी कुपोषित बच्चों की पहचान सहित विभागीय योजनाओं व पोषण के घटकों की जानकारी विभागीय अधिकारियों/मुख्य सेविकाओं/आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा दी गयी। इसी प्रकार पोषाहार से निर्मित रेेसिपी (व्यंजनों) की भी प्रदर्शनी स्टाल लगाये गये तथा सुपोषण दिवस स्वास्थ्य मेले, किशोरी दिवस, ममता दिवस आदि हैण्डबिल/गतिविधि पम्पलेट का वितरण व चस्पा कराया गया।
उन्होंने बताया कि जनपद में मेले के दौरान 102 सैम बच्चे, 270 मैम बच्चे, 767 गर्भवती महिलाओं, 639 धात्री महिलाओं, 11 से 14 वर्ष की 638 किशोरियों की जाॅच/परीक्षण तथा 2165 स्वास्थ्य जाॅच, 1218 खून जाॅच किया गया। इसी प्रकार मेले में 1220 लाभार्थियों का वजन तथा 190 का टीकाकरण के साथ-साथ 3805 को आयरन की गोली का वितरण कराया गया। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के आयोजन में जन सामान्य के बीच आकर्षण रहा तथा भारी तादात में लोगों को आयोजन स्थलों पर देखा गया और लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जाॅच कराते हुए विभागीय योजनाओं का लाभ भी प्राप्त किया।
—————————————————————–
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।