रायबरेली-हाईकोर्ट ने खारिज की जिला पंचायत अध्यक्ष अविश्वास प्रताव की याचिका

0 146

- Advertisement -

हाईकोर्ट ने खारिज की जिला पंचायत अध्यक्ष अविश्वास प्रताव की याचिका

रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला

- Advertisement -

रायबरेली- रायबरेली जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर लम्बे समय से चल रहे घमासान पर एक बार फिर अब पूर्णविराम लग गया है, उसका कारण यह है कि जिला पंचायत सदस्यों द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में दायर की गई अविश्वास सम्बन्धी याचिका को उच्च न्ययालय ने खारिज कर दिया है। जिसके बाद रायबरेली से सोनिया गांधी के सामने भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी रहे दिनेश प्रताप सिंह ने एक बार फिर प्रियंका गांधी पर जमकर हमला बोला है। भाजपा एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी पूरी ताकत झोंकने के बाद भी हार गई हैं।

इनसेट –

खूब हुआ घमासान

विदित हो कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर पिछले कई महीनों से घमासान चल रहा था जिसमें अविश्वास प्रस्ताव के दिन भाजपा एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के ऊपर सदर विधायक अदिति सिंह व जिला पंचायत सदस्यों के ऊपर हमला कराने का आरोप लगा था हालांकि पुलिस ने मामले में पुलिस दिनेश सिंह को क्लीन चिट दे चुकी है।

कमलनाथ पर भी बोला हमला

एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रायबरेली के लालची जिला पंचायत सदस्यों को अपने प्रदेश में शरण भी और भारी-भरकम सुरक्षा के बीच उनको उत्तर प्रदेश की सीमा तक भी पहुंचाया एमएलसी दिनेश सिंह ने दिग्गज कांग्रेसी नेता एवं अधिवक्ता सलमान खुर्शीद का नाम लेते हुए कहा कि बड़े-बड़े अधिवक्ता और सांसद सोनिया गांधी के ओएसडी धीरज श्रीवास्तव भी अपना पूरा षड्यंत्र रचने के बाद भी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए और अंततः उच्च न्यायालय लालची जिला पंचायत सदस्यों की याचिका खारिज करके कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम किया है

जनता सिखाएगी सबक

रायबरेली के जिला पंचायत सदस्यों के बारे में बोलते हुए दिनेश सिंह ने कहा कि तीन लालची जिला पंचायत सदस्यों से अब हमारी लड़ाई खत्म हो गई है उच्च न्यायालय ने न्याय कर दिया है अब इनको आने वाले चुनाव में जनता सबक जरूर सिखाएगी उन्होंने कहा कि उनकी बढ़ती साख के कारण कांग्रेसी परेशान हैं।