रायबरेली-भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ा डीपीआरओ विभाग : आशीष पाठक

0 183

- Advertisement -

भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ा डीपीआरओ विभाग : आशीष पाठक

रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला

- Advertisement -

रायबरेली- उत्तर प्रदेश को भ्रस्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने का जहा सूबे के सीएम प्रयास कर रहे है वही अब हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों पर कार्यकर्ताओं ने भ्रस्टाचार पर नकेल कसने को लेकर कमर कस ली है। सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने एक बैठक कर ब्लाक , तहसील व जनपद में नियुक्त अपने पदाधिकारियों से अपील की है कि जहा पर भी भ्रस्टाचार हो रहा है । उसकी जानकारी ले और साक्ष्य को एकत्र कर हम लोगो को दे जिससे उस विभाग के आलाधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री से की जा सके। हिन्दू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष आशीष पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के रायबरेली आगमन पर ही ग्रामीणों ने डीपीआरओ विभाग की पोल खोल दी थी और बतायां था कि यह विभाग पूरी तरह से भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ चुका है अब हम लोग सारे साक्ष्य को एकत्र करके सीएम को इस विभाग की काली करतूत से अवगत करवाएंगे ताकि भ्रस्टाचारियो पर नकेल कसी जा सके।हिन्दू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री मारुत त्रिपाठी ने कहा कि अब हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जनपद भर में घूम घूम कर जरूरत मंदो को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की न सिर्फ जानकारी देगी बल्कि उनको उस योजना का लाभ भी दिलाये जाने का काम करेगी।