यूपी/सुल्तानपुर-लंभुआ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला सहसंयोजिका रेखा वरनवाल ने एक राह चलती बुजुर्ग महिला को इस ठंड में दिया शाल व गर्म कपड़े
दूसरों की मदद करने से चेहरे पर आती है प्राकृतिक मुस्कान -रेखा बरनवाल
सुल्तानपुर लंभुआः की सुप्रसिद्ध समाजसेविका गरीबों की मशीहा व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला सहसंयोजिका रेखा वरनवाल ने एक राह चलती बुजुर्ग महिला को अपने घर पर सप्रेम कुर्सी पर बैठाया ,और उसका हाल-चाल लिया! बुजुर्ग महिला ने बताया कि मैं सैतापुर की रहने वाली हूं और मेरे दो बेटियां हैं, जिनकी शादी हो गई है, और घर में मैं और मेरे पति बृद्ध और बीमार अवस्था में है ।दवा कराने का भी पैसा नहीं है।
तब भाजपा नेत्री रेखा वरनवाल ने उस बुजुर्ग को कहा मैं आपके रहने ,खाने ,सोनेऔर दवा की भी व्यवस्था करवा दूंगी ।
वृद्ध महिला ठंड से कांप रही थी बोली मेरे पास ठंडी के कपड़े नहीं यह सुनकर भाजपा नेत्री रेखा वरनवाल ने तुरंत स्वेटर और साल सप्रेम भेंट किया ,और कुछ खाने के लिए पैसा भी दिया ,और कहा कि जो भी जरूरत हो हमें बताना ।हम आपके हर जरूरत को पूरा करने का प्रयास करेंगे ।
बुजुर्ग ने खुश होकर के श्रीमती रेखा वरनवाल को खूब सारा आशीर्वाद दिया। रेखा बरनवाल ने कहा माताजी या हमारा फर्ज है कि आपके सेवा करने का मौका हमें मिला ,इन्सान ही इन्सान के काम आता है।