अमेठी-मां कालिका धाम के पास रेलवे अंडरपास में भरा पानी,आये दिन हो रहा है हादसा,सोमवार को रेलवे ट्रैक पर मोटरसाइकिल के उड़े परखच्चे

0 511

- Advertisement -

अमेठी।मां कालिका धाम के पास रेलवे अंडरपास में पानी भरा होने से आये दिन हो रहा है हादसा,सोमवार को रेलवे ट्रैक पर हुआ हादसा,लोगो के लिए जान का खतरा बना कालिकन रोड का अंडरपास,जान बचाना हो गया है मुश्किल

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश तथा भारत सरकार दोनों के नियम कानून तथा वायदे सिर्फ जनता के लिए हैं लेकिन जहां पर जनता की समस्याएं व उन पर संकट दिखाई पड़ता है वहां पर सरकार चुप हो जाया करती है और सरकार की यह चुप्पी अमेठी में किसी दिन बड़े हादसे का सबब बनेगी क्योंकि रेल विभाग की घोर लापरवाही के चलते आज एक राहगीर की जान जाते-जाते बची है किंतु उसकी बाइक के परखच्चे उड़ गए।

दरअसल आपको बता दें पूरा मामला अमेठी जनपद एवं तहसील के संग्रामपुर मोड़ स्थित रेलवे अंडर पास का है जहां पर पिछले 2 सालों से हल्की सी बरसात में भीषण जलभराव हो जाता है जिसके चलते 50 से 100 गांव का रास्ता अवरुद्ध हो जाता है किंतु बहुत सारे लोग तो लगभग 10 किलोमीटर का चक्कर काटकर अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं किंतु कुछ लोग तथा स्कूली बच्चे साइकिल व मोटरसाइकिल को रेलवे लाइन के ऊपर से क्रॉस कर आते हैं क्योंकि नीचे अंडरपास में ढाई से 3 फीट पानी धारा रहता है जिसके चलते इसमें से निकलना दुश्वार है इधर से ही बहुत सारी श्रद्धालु प्रत्येक सोमवार को मां कालिका का दर्शन करने कालिकन मंदिर जाते हैं इसी तरह आज भी सोमवार के दिन इधर से जाने वाले लोगों की भीड़ लगी हुई थी जब लोग नीचे अंडरपास से नहीं जा पा रहे थे तो साइकिल और मोटरसाइकिल सवार ऊपर से रेलवे लाइन क्रॉस करने की कोशिश कर रहे थे तभी कुछ लोग तो निकल गए एक युवक जैसे ही अपनी मोटरसाइकिल रेलवे लाइन के ऊपर से क्रॉस कर रहा था उसी वक्त ट्रेन आ गई मोटरसाइकिल सहित युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए तथा बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अमेठी पहुंचाया जाए किंतु ऐसा कब तक चलेगा कब तक देश और प्रदेश की सरकारें आंख मूंदे रहेंगी कब तक उन्हें जनता की समस्याएं नहीं दिखेंगी यह एक बड़ा सवाल है आखिर जब यह हाल वीवीआइपी क्षेत्र कहे जाने वाले अमेठी का है तो और की और जगहों की बात क्या होगी जबकि यहां से सांसद स्मृति ईरानी हैं और केंद्र तथा प्रदेश में बीजेपी की सरकार है फिर भी यहां के लोगों को इतनी बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है और इनको सुनने वाला तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने वाला कोई आगे नहीं बढ़ रहा है।

वहीं पर स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि गाड़ी संख्या 2875 से एक बाइक टकराई थी जिसकी सूचना लोको पायलट ने दी थी इसके उपरांत यहां पर आरपीएफ को इसकी सूचना दे दी गई है तथा ट्रेन के ट्रैक का निरीक्षण करते बता दिया गया है कि सब दुरुस्त है और सभी गाड़ियों का मूवमेंट चालू कर दिया गया है कैजुअल्टी तो नहीं हुई है लेकिन बाइक टकराई है और जो भी बाइक सवार रहा होगा वह चोट ग्रस्त हुआ उसको यहां के स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए भिजवाया गया है।

वहीं पर रेलवे लाइन क्रास करके जाने वाले राहगीर से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि नीचे पूरा पानी भरा है वहां से हम नहीं आ सकते क्योंकि उसे पूरा कपड़ा गंदा हो जाता है सरकार से हम कहना चाहते हैं कि जो इसका ठेकेदार है उसको बुलाया जाए और उसका पानी निकलवाया जाए हम लोग मजबूरी में रेल लाइन प्राप्त करके आते जाते हैं।

इस मामले में जब रेलवे पुलिस के सब इंस्पेक्टर से बात की गई तो उन्होंने बताया की गाड़ी का सिग्नल हुआ था नीलांचल एक्सप्रेस दिल्ली की तरफ जा रही थी उसी समय एक व्यक्ति बाइक पर चढ़कर लाइन के ऊपर से क्रश कर रहा था जब उन्होंने ट्रेन को देखा तो गाड़ी को ट्रैक पर छोड़ कर भाग गए गाड़ी बरामद कर ली गई है उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा ट्रेन अमेठी में रुकी थी ड्राइवर ने सूचित किया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

यहां पर स्कूली बच्चों से लेकर आम जनता तक जबरदस्त परेशानी हो रही है यहां पर स्कूली बच्चों से लेकर आम जनता तक जब आज परेशानी हो रही है यह पिछले 3 वर्षों से बना हुआ है यहां पर आए दिन हादसा होता रहता है पानी की समस्या बनी हुई है यदि कोई मरीज के लिए इमरजेंसी पड़ जाए तो ऐसे में उसको 10 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है अन्यथा उसकी जान यही निकल जाएगी यह सारी लापरवाही रेलवे विभाग की है इस समस्या को दसियों बार कंट्रोल रूम तक बताया गया है मुख्यमंत्री को भेजा गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही आज ट्रेन से हादसा होते-होते बच गया दो बच्चे स्कूल जा रहे थे नीचे से पानी भरा हुआ था इसलिए ऊपर से जा रहे थे तभी ट्रेन आ गई और वह बाइक छोड़कर भाग गए बाइक एक्सीडेंट की चपेट में आ गई बच्चों की जान तो बच गई लेकिन फिर भी इस तरह के हादसे हो रहे हैं इसलिए निश्चित है किसी ना किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो जाएगा जिसके लिए पूरी तरह रेलवे जिम्मेदार है।

जगदीश यादव ने बताया की यहां पर बहुत ही जटिल समस्या है यहां अंडरपास में पानी भरा हुआ है पता नहीं किन मानकों के आधार पर और कौन सा इंजीनियर इसको बनाया है इतनी लागत लगने के बावजूद यहां पर शेडेड बनाया गया उसके बाद भी यहां पर जलभराव की समस्या दूर नहीं हुई आज सोमवार का दिन है और कालिका देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है आए दिन यहां पर हादसे होते रहते हैं बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कतें हो रही हैं लोगों को काम पर जाने की दिक्कतें हो रही हैं।