अयोध्या-जेठ के मंगल पर रामघाट चाैराहे पर हुआ भण्डारा

0 189

- Advertisement -

जेठ के मंगल पर रामघाट चाैराहे पर हुआ भण्डारा इसके अलावा तारुन रामपुर भगन  को दैला बीकापुर हरण टीम गंज खजुराहट सहित जनपद वन में जेष्ठ की चौथी मंगलवार को लोगों ने कहीं-कहीं जलपान करवाया तो कहीं कहीं शरबत वितरण करवाया

 

फाेटाे-

- Advertisement -

अयोध्या 11 जून 2019। ज्येष्ठ माह के चाैथे व आखिरी मंगलवार पर अयाेध्यानगरी के रामघाट चौराहे पर विशाल भण्डारे का आयाेजन किया गया। भण्डारे का सिलसिला सुबह ११ बजे से लेकर शाम तक चलता रहा। स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं काे छाेला-चावल बांटा गया, जिसमें काफी संख्या में भक्ताें ने प्रसाद ग्रहण किया। इस माैके पर कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीरामवल्लभाकुंज के अधिकारी संत राजकुमार दास महाराज ने किया। उन्हाेंने बजरंगबली के चित्रपट पर पूजन-अर्चन कर आरती उतारी। तत्पश्चात समिति के गाेविन्द यादव और सुरेन्द्र मौर्या ने माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि का स्वागत-सम्मान किया। अधिकारी राजकुमार दास ने कहाकि पवन सुत हनुमान सभी का कल्याण करते हैं। सच्चे मन से उनकी आराधना करनी चाहिए। वह अपने भक्ताें के ऊपर आने वाली विपत्तियों काे हरते हैं। उन्हाेंने कहाकि यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। इस प्रकार का आयाेजन समय-समय पर हाेना चाहिए। सभी को इस धार्मिक आयाेजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। खासकर वह लाेग जाे इस कार्य को करने में आर्थिक रूप से सक्षम हाें। उन्हें अवश्य सहयोग करना चाहिए। भण्डारे में गाेविन्द यादव, सुरेन्द्र माैर्या, आचार्य लल्लन तिवारी, आचार्य रमाेज वत्स, आचार्य लक्ष्मण शास्त्री, पूर्व सभासद धर्मवीर दूबे, सिस्टम बाबा, पप्पू वैद्य, चन्द्रहास दीक्षित, शिक्षक दिनेश मिश्रा, शिक्षक आशुतोष त्रिपाठी, रणविजय यादव, अंगद साहनी, पिण्टू पाठक, अभिषेक यादव, सुदीश दूबे, अंकित यादव, हनुमान यादव आदि का याेगदान सराहनीय रहा करेला में विनोद तिवारी शिवाकांत दुबे रमाशंकर दुबे रामभवन पाल प्रवीण तिवारी कृष्णानंद दुबे सहित दर्जनों की संख्या में लोगों ने प्रसाद वितरण करवाने में अपनी महती भूमिका अदा की