अमेठी -जगदीशपुर कोतवाली मे ईद-उल-फितर पर पीस कमेटी की बैठक*

0 330

- Advertisement -

*अमेठी जगदीशपुर कोतवाली मे ईद-उल-फितर पर पीस कमेटी की बैठक*

*रिपोर्ट शानू शुक्ला के डी न्यूज अमेठी*

- Advertisement -

जगदीशपुर-अमेठी

जगदीशपुर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गयी ।
मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्योहार कहा जाने वाला ईद का पर्व न सिर्फ हमारे समाज को जोड़ने का मजबूत सूत्र है, बल्कि यह इस्लाम के प्रेम और सौहार्द का संदेश का देता है।
मीठी ईद भी कहा जाने वाला यह पर्व खासतौर पर भारतीय समाज के ताने-बाने और उसकी भाईचारे की सदियों पुरानी परंपरा का वाहक है। इस दिन विभिन्न धर्मों के लोग  गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे से गले मिलते हैं
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सूक्ष्म प्रकाश ने कहाकि ईद का त्योहार आपसी भाईचारा व प्रेम का सन्देश देता है। क्षेत्र में सुरक्षा कमेटी बनायी जाती है डिजीटल वालेंटियर को भी सक्रिय किया जा रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम ने कहाकि कोई भी समस्या हो पुलिस को सूचना दीजिये और अफवाहों पर ध्यान मत दीजिये । नमाज के समय सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।
इस मौके पर तहसीलदार घनश्याम भारती, कोतवाल रमाकान्त, चौकी प्रभारी बृजभूषण पाठक, रश्मि यादव, लल्लू सिंह, नसीम अहमद, मान सिंह राठौड़, कमाल अहमद अखलाख अहमद अदि क्षेत्र के संभरान्त लोग मौजूद रहे ।