सुलतानपुर-स्ट्रांग रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरा व निगरानी हेतु अर्द्धसैनिक बल व पुलिस बल किये तैनात

0 330

- Advertisement -

सामान्य प्रेक्षक, डीएम व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सभी स्ट्रांग रूम किये गये सील।

स्ट्रांग रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरा व निगरानी हेतु अर्द्धसैनिक बल व पुलिस बल किये तैनात।

- Advertisement -

सुलतानपुर 13 मई, 38-सुलतानपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत जनपद के 05 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान रविवार को सम्पन्न होने के पश्चात 2118 पोलिंग बूथों की ईवीएम व वीवी पैट तथा निर्वाचन सम्बन्धी स्टेशनरी सामानों को कृषि उत्पादन मण्डी समिति में विधान सभावार बनाये गये काउन्टरों पर देर रात्रि तक जमा कराकर अभिलेखों से मिलान कराने के पश्चात विधान सभावार बनाये गये स्ट्रांग रूम में ईवीएम व वीवी पैट रखवा कर प्रातःकाल सामान्य प्रेक्षक विनोद कुमार सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम दिव्य प्रकाश गिरि, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष देव पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवराज तथा सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/एआरओ व राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर उनकी उपस्थिति में सील किया गया। सभी स्ट्रांग रूम के बाहर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे तथा निगरानी हेतु सीआईएसएफ(केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) तथा पुलिस बल तैनात किये गये।
सामान्य प्रेक्षक विनोद कुमार सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम दिव्य प्रकाश गिरि, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष देव पाण्डेय सहित समस्त उप जिलाधिकारी/एआरओ तथा तहसीलदार अपने स्टाफ सहित रविवार को मतदान समाप्ति के पश्चात वापस लौटी पोलिंग पार्टियों के कृषि उत्पादन मण्डी समिति में बनाये गये विभिन्न काउन्टरों पर पूरी रात्रि जगकर कठिन परिश्रम करके सभी ईवीएम व वीवी पैट तथा निर्वाचन सम्बन्धी स्टेशनरी आदि जमा कराने में लगे रहे। मण्डी समिति के भवनों में बनाये गये विधान सभावार स्ट्रांग रूम में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/एआरओ व तहसीलदार ईवीएम तथा वीवी पैट का मिलान कर बनायी गये मैपिंग के अनुसार सुरक्षित रखवाया गया और स्ट्रांग रूम उपरोक्त अधिकारियों की उपस्थिति में सील कर विद्युत कनेक्शन कटवा दिये गये। अर्द्धसैनिक बल प्रभारी को लॉक बुक भी अंकन के लिये उपलब्ध कराया गया। सामान्य प्रेक्षक एवं डीएम ने उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि यदि आप लोग स्ट्रांग रूम के बाहर रहना चाहते हों, तो रह सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम श्री गिरि द्वारा 187-इसौली विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत बूथ संख्या 01 से 402 तक 03 स्ट्रांग रूम में, 188-सुलतानपुर के बूथ संख्या 01 से 426 तक 03 स्ट्रांग रूम में, 189-सदर(जयसिंहपुर) के बूथ संख्या 01 से 404 तक 03 स्ट्रांग रूम में, 190-लम्भुआ के बूथ संख्या 01 से 447 तक 09 स्ट्रांग रूम में तथा 191-कादीपुर(अ0जा0) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या 01 से 439 तक 07 स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवाये गये ईवीएमव वीवी पैट का निरीक्षण सामान्य प्रेक्षक, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों/अभिकर्ताओं से कराने के पश्चात सील कराया गया। इसके पश्चात जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों से प्राप्त मॉक पोल व मतदान के दौरान खराब व रिजर्व ईवीएम व वीवी पैट अलग स्ट्रांग रूम रखवायी गयी उस स्ट्रांग रूम को भी राजनैतिक दलों की उपस्थिति में सील किया गया। सभी स्ट्रांग रूम की निगरानी हेतु कड़ा पहरा सीआईएसएफ(केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) तथा पुलिस बल तैनात किये गये। सभी स्ट्रांग रूम के बाहर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील कर दिये गये। सामान्य प्रेक्षक व डीएम ने सुरक्षा बलों को निर्देशित किया कि अनाधिकृत व्यक्ति स्ट्रांग रूम तक न पहुंचने पाये। आयोग के निर्देशानुसार सामान्य प्रेक्षक द्वारा कृषि उत्पादन मण्डी समिति में सोमवार को विधान सभावार स्कूटनिंग का कार्य सम्बन्धित एआरओ के साथ प्रारम्भ करा दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारी टेन्टेज, बिजली आदि को निर्देशित किया कि स्ट्रांग रूम के बाहर वैरीकेटिंग और अच्छे ढंग से सुरक्षा बलों के अनुसार तत्काल करायें। इस अवसर पर एसडीएम बल्दीराय, प्रिया सिंह, एसडीएम सदर, रामजी लाल, एसडीएम जयसिंहपुर, राम अवतार, एसडीएम लम्भुआ, राजेश कुमार सिंह, एसडीएम कादीपुर, जयकरन, नोडल अधिकारी सामान्य प्रेक्षक/परियोजना निदेशक(डीआरडीए), एस0के0 द्विवेदी, सामान्य प्रेक्षक लाइजन ऑफिसर/एआईजी स्टाम्प, पी0के0 सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (सिटी) श्याम देव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार, राजनैतिक दल बीजेपी प्रत्याशी मेनका संजय गांधी के प्रतिनिधि/चुनाव अभिकर्ता, राजेश कुमार द्विवेदी एडवोकेट, बसपा-सपा गठबंधन के प्रत्याशी चन्द्र भद्र सिंह ‘‘सोनू‘‘ के प्रतिनिधि/चुनाव अभिकर्ता, गौतम सिंह व कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ0 संजय सिंह के प्रतिनिधि/चुनाव अभिकर्ता, सत्येन्द्र सिंह आदि सहित समस्त तहसीलों के स्टाफ उपस्थित रहे।