सुलतानपुर-जनपद के सबसे बुजुर्ग(103साल) ने किया मतदान,लगभग16बार अपने मत का कर चुके है प्रयोग, कूरेभार ब्लाक के सलीमपुर ग्रेंट गांव के बुजुर्ग

0 256

- Advertisement -

सुल्तानपुर जनपद के सबसे बुजुर्ग (103 साल)  ने किया मतदान, लगभग16बार अपने मत का कर चुके है  अभी तक प्रयोग

हम बात कर रहे हैं सुल्तानपुर जनपद ब्लाक कूरेभार के अंतर्गत गांव सलीमपुर ग्रेंट (शुक्लहिया) के सबसे बुजुर्ग राम दुलार शुक्ल सुत श्री अवध विहारी शुक्ल (1०3)का जो अपने मत का प्रयोग बूथ पर जा कर किया इनके जज़्बे को देख कर आज के युवा भी हतप्रभ हैं। बताते चलें कि उस समय के कक्षा 5 पास है।

- Advertisement -

क्या कहते है103 साल के बुजुर्ग राम दुलार शुक्ल-/

‘अभही  तक लगभग 16बार हम वोट दई चुका अहि हमरे उम्र के लोग अब  दिखाय नाय पड़ते ,हिया तक कि पेड़ पालव सब गायब होई गय”

 

(कूरेभार क्षेत्र के सलीमपुर ग्रेट के स्कूल बन्दरहा बूथ पर पहुँची  महिलाओं ने किया मतदान)

 

            पूरे जनपद में क्या रही हलचल, कितना पड़ा                    मतदान, पूरा जानकारी के लिए देखे,,

गौरतलब हो कि रविवार को 38-सुलतानपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का सामान्य प्रेक्षक, डीएम, एसपी द्वारा किया गया निरीक्षण, मतदान शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न।

आयुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या व पुलिस महानिरीक्षक, अयोध्या परिक्षेत्र द्वारा जनपद सुलतानपुर का भ्रमण कर शांति एवं कानून व्यवस्था का लिया जायजा।

मतदान सकुशल पूर्वक सम्पन्न, दिव्यांगजन एवं वृद्ध मतदाताओं में मतदान के लिये दिखा उत्साह।

सुलतानपुर 12 मई, देश का महा त्यौहार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के छठवें चरण में 38-सुलतानपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के 2118 पोलिंग बूथों पर मतदान आज (रविवार) को प्रातः 07 बजे से प्रारम्भ हुआ और सायं 06 बजे तक चलता रहा। जनपद सुलतानपुर में मतदान सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। सामान्य प्रेक्षक विनोद कुमार सिंह, आयुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या, मनोज कुमार मिश्र, पुलिस महानिरीक्षक, अयोध्या परिक्षेत्र, डॉ0 संजीव गुप्ता, जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम दिव्य प्रकाश गिरि, पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष देव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक (सिटी) डॉ0 मीनाक्षी कात्यान, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवराज सहित समस्त एसडीएम व पुलिस उपाधीक्षक, नोडल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा अर्द्धसैनिक बल, पीएसी, पुलिस बल पूरे दिन निरन्तर भ्रमणशील रहकर प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखते हुए मतदान कार्य सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया। सुलतानपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के 15 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में आज बन्द हो गये। जनपद में मतदान समाप्ति पर कुल 56.45 प्रतिशत मतदान हुआ।
सामान्य प्रेक्षक विनोद कुमार सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गिरि, एसपी श्री वत्स सहित वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि पूर्वान्ह से ही जनपद सुलतानपुर के क्रिटिकल एवं वल्नरेबुल पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर शांति व्यवस्था का जायजा लेते रहे और मतदाताओं से भी सीधा संवाद कर मतदान के लिये प्रेरित करते दिखे। उपरोक्त अधिकारीगण सुलतानपुर जिला मुख्यालय से कुड़वार, बल्दीराय, धनपतगंज, कूरेभार, जयसिंहपुर, कादीपुर, लम्भुआ के अन्तर्गत विभिन्न पोलिंग स्टेशनों का निरीक्षण करते रहे और शांति एवं कानून व्यवस्था पर पैनी नजर रखते हुए असामाजिक तत्वों व मतदान कार्य में व्यवधान डालने वालों पर कड़ी निगरानी स्वयं एवं अर्द्धसैनिक बल तथा पीएसी व पुलिस बल करते दिखे। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर विभिन्न व्यवस्थाओं का भी जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश पोलिंग पार्टियों को दिये। डीएम ने बताया कि मतदान समाप्ति के पश्चात सभी पोलिंग पार्टियों को सम्बनिधत जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्धारित वाहन से वापस लाकर कृषि उत्पादन मण्डी समिति में विधान सभावार बनाये गये काउन्टरों पर ईवीएम व वीवी पैट तथा निर्वाचन सामग्री जमा की जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी/नोडल-प्रभारी अधिकारी(म0का0) मधुसूदन हुल्गी द्वारा सुलतानपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये लगाये गये 15 जोनल मजिस्ट्रेट, 152 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 143 माइक्रो आब्जर्वर, 143 वेब कास्टिंग बूथों के कार्मिकों, 220 वीडियो कैमरा मैन, सभी मास्टर ट्रेनरों तथा 08 हजार 472 मतदान कार्मिकों, रिजर्व 876 कार्मिकों पर नजर रखते हुए पल-पल की खबर रखते हुए सभी सूचनाओं को पूरे दिन अपडेट कराते रहे। उन्होंने जहां ईवीएम व वीवी पैट की दिक्कतें आई तत्काल सम्बन्धित क्षेत्र के मास्टर ट्रेनर को भेजकर ईवीएम/वीवी पैट आदि परिवर्तित कर मतदान कार्य प्रारम्भ कराया। आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद के प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में एक-एक पिंक (सखी बूथ) तथा पॉचों विधान सभा में 25 मॉडल बूथ सुसज्जित रूप से तैयार कराया गया था, जिस पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रसंशा की गयी।
सुलतानपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों प्रातः 06 बजे मॉक पोल कराये जाने के पश्चात पूर्वान्ह 07 बजे से वास्तविक मतदान कार्य प्रारम्भ हुआ। दोपहर में भीषण गर्मी के वजह से लाइनों में मतदाताओं की संख्या घटने लगी और सायं 04 बजे से मतदान हेतु पुनः मतदाताओं की लाइन बढ़ने लगी, जो देर सायं तक चलती रही। इस बार चुनाव में बुर्जुग/वृद्ध पुरूषों/महिलाओं तथा दिव्यांगजन एवं युवा मतदाताओं में मतदान के लिये उत्साहित एवं अग्रसर दिखायी पड़े। जिला प्रशासन द्वारा दिब्यांगजन मतदाताओं के लिये पोलिंग बूथों पर व्हील चेयर, ट्राई साइकिल की व्यवस्था की गयी थी, जिससे दिब्यांगजन एवं अतिवृद्ध मतदाताओं को मतदान के लिये कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ा। पोलिंग बूथों पर दिव्यांगजनों व वृद्ध मतदाताओं को मतदान के लिये लाइन नहीं लगाना पड़ा, बल्कि पोलिंग बूथ पहुंचते ही उनका मतदान कार्मिकों द्वारा कराया गया।
मतदान दिवस पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी/नोडल अधिकारी, सांख्यिकी, पन्नालाल द्वारा समय-समय पर मतदान का प्रतिशत विधान सभावार एवं पूरे जनपद का प्रतिशत एकत्र कन्ट्रोल रूम सहित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। उन्होंने बताया कि प्रातः 09 बजे 187-इसौली का 10 प्रतिशत, 188-सुलतानपुर का 11 प्रतिशत, 189-सदर (जयसिंहपुर) का 8 प्रतिशत, 190-लम्भुआ का 10.8 प्रतिशत, 191- कादीपुर(अ0जा0) का 9.34 प्रतिशत मतदान रहा। जनपद में 09 बजे का औसत कुल प्रतिशत 9.34 रहा, जबकि पूर्वान्ह 11 बजे मतदान इसौली में 24.28 प्रतिशत, सुलतानपुर में 25.33 प्रतिशत, सदर में 26.99 प्रतिशत, लम्भुआ में 23.76 प्रतिशत, कादीपुर 26.68 प्रतिशत रहा, इस प्रकार कुल मतदान का औसत 25.47 रहा। अपरान्ह 01 बजे इसौली में 34 प्रतिशत, सुलतानपुर में 37.55 प्रतिशत, सदर में 37.92 प्रतिशत, लम्भुआ में 41.50 प्रतिशत, कादीपुर में 42.30 प्रतिशत मतदान रहा, इस प्रकार पूरे जनपद का 38.65 मतदान रहा। उन्होंने बताया कि अपरान्ह 03 बजे इसौली में मतदान 44.54 प्रतिशत, सुलतानपुर में 46.42 प्रतिशत, सदर में 45.57 प्रतिशत, लम्भुआ में 45.97 प्रतिशत व कादीपुर में 46.83 प्रतिशत इस प्रकार पॉचों विधान सभा का औसत 45.78 प्रतिशत रहा, जबकि सायं 05 बजे मतदान का प्रतिशत इसौली में 50.87 प्रतिशत, सुलतानपुर में 53.76 प्रतिशत, सदर में 53.65 प्रतिशत, लम्भुआ में 51.03 प्रतिशत व कादीपुर विधान निर्वाचन क्षेत्र में 52.37 प्रतिशत मतदान हुआ। इस प्रकार पॉचों विधान सभा का औसत 52.33 प्रतिशत मतदान रहा। मतदान समाप्ति पर पॉचों विधान सभा का औसत मतदान 56.45 रहा। अपर जिलाधिकारी(प्रशा0)/उप जिला जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष देव पाण्डेय ने बताया कि जनपद में मतदान सकुशल एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया है।