जिले में 40 फीसद आबादी को कैंसर का खतरा- रायबरेली

0 219

- Advertisement -

जिले में 40 फीसद आबादी को कैंसर का खतरा

रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला

- Advertisement -

रायबरेली : तंबाकू या उससे बने उत्पाद सेहत के लिए बहुत हानिकारक हैं, बावजूद इसके इन उत्पादों का सेवन करने वालों की संख्या घट नहीं रही है। अपने जनपद में लगभग 40 फीसद आबादी नशीले पदार्थों का सेवन कर रही है। जिनके ऊपर कैंसर कर खतरा मंडरा रहा है। जन जागरूकता के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम नाकाफी साबित हुए। खासकर युवा शौक-शौक में नशे का आदी होता जा रहा है। दौड़ भाग भरी जिदगी में सही खानपान न होने के कारण तंबाकू सेवन करने वालों को और भी कई घातक बीमारियों जैसे हृदय रोग, टीबी आदि का खतरा भी बना रहता है। टीवी, अखबार, होर्डिग, पोस्टर आदि माध्यमों से रोजाना इसके बारे में सचेत करने के बावजूद हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।

बॉक्स में

शहरी सिगरेट के लती और ग्रामीण तंबाकू के

लालगंज – लगभग 20 साल पहले लालगंज क्षेत्र में बड़ी संख्या में किसान तंबाकू की खेती करते थे। फिर जब इससे होने वाले खतरों का पता चला तो इस खेती पर रोक लगा दी गई। तंबाकू कम दाम में आसानी से उपलब्ध हो जाती है, इसलिए इसकी मांग बहुत ज्यादा है। खासकर गांव के लोग तंबाकू और गुटखा, पान का सेवन ज्यादा मात्रा में करते हैं। जबकि शहर में सिगरेट की खपत सबसे ज्यादा है।

  • सार्वजनिक स्थल सबसे मुफीद

    रायबरेली- सार्वजनिक स्थल पर धूमपान करने पर रोक है, मगर ऐसा है नहीं। आम हो या खास, जिसको जहां जगह मिलती है धूमपान करने लगता है। कहीं भी थूक देता है। इससे गंदगी तो फैलती है। सिगरेट के धुएं से आसपास खड़े लोगों को भी फेफड़े की बीमारी की आशंका बढ़ जाती है। जबकि इसे रोकने के लिए एसडीएम, संबंधित थाने का प्रभारी, शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग की टीमें गठित हैं, लेकिन काम करें तब।

  • 590 ने छोड़ी तंबाकू
  • रायबरेली- तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जनपद में अब तक 591 लोगों के तंबाकू या तंबाकू से बने उत्पादों को छोड़ने का दावा किया जा रहा है। 930 लोगों की काउंसिलिग कर दवा के जरिए स्वास्थ्य लाभ देने की कोशिश की जा रही है।
  • इनसेट-
  • तंबाकू छोड़ने के फायदे
  • 1.आपके हृदय की धड़कन और रक्तचाप घटकर सामान्य हो जाएगा
  • 2. रक्त में कार्बन मोनो ऑक्साइड का स्तर भी घटकर सामान्य हो जाएगा
  • 3. रक्त संचार सही होगा और फेफड़े बेहतर काम करेंगे
  • 4. खांसी, थकान और श्वांस टूटने की शिकायत कम होगी!
  • 5. हृदयाघात यानि हार्टअटैक का जोखिम कम होगा
  • 6. मुंह, गले, भोजन नली, ब्लेडर, गर्भाशय ग्रीवा और पाचन ग्रंथि का जोखिम कम होगा
  • तंबाकू सेवन से नुकसान
  • 1. खैनी, हुक्का, गुटखा, तंबाकू युक्त मसाला भी बीड़ी, सिगरेट तक हानिकारक है।
  • 2. किशोरावस्था से ही तंबाकू सेवन करने से नपुंसकता हो सकता है।
  • 3. तंबाकू से न केवल कैंसर होता है बल्कि हृदय रोग, क्षय रोग, लकवा, दृष्टिहीनता, श्वांस संबंधी रोग भी होते हैं।
  • 4. कैंसर के इलाज में असहनीय दर्द होता है और बहुत ज्यादा धन खर्च होता है।
  • कोट
  • तंबाकू सेवन से विश्व में प्रतिदिन 2500 लोगों की मौत होती है। यहां हुए सर्वे में ये बात सामने आयी है कि कुल आबादी के लगभग 40 फीसद लोग तंबाकू के आदी हैं। इन्हें जागरूक कर नशामुक्त जीवन जीने के लिए करने का काम चल रहा है।
  • -डॉ. डीके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रायबरेली