अमेठी-राहुल गांधी के गढ़ पर स्मृति ईरानी का कब्जा 55120 वोटो से हारे राहुल गांधी

0 322

- Advertisement -

अमेठी।राहुल गांधी के गढ़ पर स्मृति ईरानी का कब्जा 55120 वोटो से हारे राहुल गांधी

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में स्मृति ईरानी ने कब्जा किया जिसमे राहुल गांधी को हार का मुंह देखना पड़ा।

अमेठी संसदीय क्षेत्र दुनिया में जाना जाता है और वीआईपी कहा जाता है इस संसदीय क्षेत्र से राहुल गांधी 5 बार विजई होते रहे इनके पिता भी यहां से सांसद रहे और देश के प्रधानमंत्री बने उनकी मां भी अमेठी संसदीय क्षेत्र से सांसद रही और नेता विपक्ष भी कहलायी उसी संसदीय क्षेत्र से राहुल गांधी 55120 मतों से स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए इस बार स्मृति ईरानी ने चारों तरफ से राहुल गांधी की घेराबंदी की थी इसके लिए वह गांव तक दस्तक दे रही थी गांव के प्रधानों के यहां दस्तक दे रही थी दूसरे दल के नेताओं के यहां भी दस्तक दे रही थी और उन्होंने अपने पार्टी में नेताओं को शामिल भी किया स्मृति ईरानी चाहे वह खेतों में आग लगी हो या गांव में वहां पहुंचती थी साथ ही जो कुछ उनसे बन पड़ता था हारने के बाद भी वह अमेठी संसदीय क्षेत्र में जमी रही यह पहला मौका था जब हारा हुआ प्रत्याशी अमेठी संसदीय क्षेत्र में जमा हुआ था इसी संसदीय क्षेत्र से कुमार विश्वास भी चुनाव लड़ कर के जनता के लिए फिर से लौटकर नहीं आए इसी संसदीय क्षेत्र से राजमोहन गांधी चुनाव लड़कर के जनता के लिए लौट करके नहीं आए इसी संसदीय क्षेत्र में देश के कई बड़े नेता आज भी मौजूद है चुनाव लड़ने के बाद में अमेठी संसदीय क्षेत्र में लौटकर नहीं आए लेकिन स्मृति ईरानी गांव तक दस्तक देती रही अमेठी संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को कई बार लातीं और अमेठी को सौगात दिलाने का काम किया यही कारण था कि आज स्मृति ईरानी मतगणना जब समाप्त हुई तो 55120 मतों से उन्होंने राहुल गांधी को करारी शिकस्त दी स्मृति ईरानी को अमेठी संसदीय क्षेत्र में 468514 वोट मिले राहुल गांधी को 413394 वोट मिले 55120 वोट से अमेठी संसदीय क्षेत्र में स्मृति ईरानी अमेठी सांसद बन गई हैlलेकिन अमेठी संसदीय क्षेत्र में मुश्किलें भी कम नहीं है जिला मुख्यालय पर दीवानी चले इसके लिए लोग परेशान हैं अब केंद्र में उनकी सरकार है बनेगी प्रदेश में उनकी सरकार है दीवानी न्यायालय चलना चाहिए जिला मुख्यालय पर बस अड्डा बनना चाहिए जिला मुख्यालय पर बडे़ स्कूल होना चाहिए जिला मुख्यालय पर ट्रामा सेंटर मेडिकल कॉलेज होना चाहिए जिला मुख्यालय पर जेल का निर्माण कार्य शुरू होना चाहिए जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय बनना चाहिए स्मृति इरानी जी अब अमेठी वासियों से यह नहीं कह सकती कि मैं यहां से कुछ भी नहीं हूं अमेठी वासियों ने उन्हें 55120 मतों से जीता करके अमेठी का सांसद बना दिया है और विकास कार्यों की झड़ी लगाने के लिए उन्हें अधिकृत कर दिया है वैसे जनपद अमेठी में स्मृति ईरानी को बधाई देने का सिलसिला जारी है।