अमेठी -ईवीएम व वीवी पैट संचालित करने के लिए मास्टर ट्रेनर्स को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया प्रशिक्षित

0 199

- Advertisement -

अमेठी।अमेठी में ईवीएम व वीवी पैट संचालित करने के लिए मास्टर ट्रेनर्स को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया प्रशिक्षित

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अमेठी।अमेठी में आज 23 मार्च 2019 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं सफलता पूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु ईवीएम व वीवी पैट का प्रशिक्षण आज कलेक्ट्रेट सभागार में मास्टर ट्रेनरों को दिया गया।

मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा0 राम मनोहर मिश्र ने कहा कि चुनाव के दौरान एक छोटी सी गलती, चूक,विधि/नियमों के गलत प्रयोग या मशीन के विभिन्न कार्यों का अपर्याप्त ज्ञान मतदान केन्द्र पर होने वाले मतदान को प्रभावित कर सकता है।इसलिये सभी मास्टर ट्रेनर गम्भीरता के साथ प्रशिक्षण लें,क्योंकि उन्हें पीठासीन अधिकारी,मतदान अधिकारी को भली प्रकार ईवीएम और वीवी पैट की जानकारी देनी होगी।उन्होंने कहा कि प्रशिक्षक द्वारा पोलिंग पार्टियों को ईवीएम और वीवी पैट आदि के सम्बन्ध में विभिन्न बिन्दुओं की सम्यक जानकारी परिपूर्ण की जाये,ताकि मतदान के समय किसी प्रकार की कठिनाई न उत्पन्न हो।उन्होंने कहा कि सभी प्रशिक्षक पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें और अगले कार्मिकों को पूर्णरूप से प्रशिक्षित करें।

प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ ने कहा कि निर्वाचन प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है इसको गम्भीरता पूर्वक सभी प्रशिक्षक प्राप्त करें और ईवीएम व वीवी पैट को एक दूसरे से जोड़ने,चेकिंग करने, शील करने सहित मतदान प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ समय का पाबन्ध होना नितान्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि जानकारी का अभाव रहा,तो अगले कार्मिकों को प्रशिक्षण देना बहुत कठिन होगा।इसलिये सभी प्रशिक्षक आज पूरे मन से प्रशिक्षण लें और ईवीएम व वीवी पैट का प्रेक्टिकल ज्ञान भी प्राप्त कर लें।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बंशीधर सरोज सहित सभी मास्टर ट्रेनर मौजूद रहे।