मुख्य विकास अधिकारी ने मदनपुर पनियार का किया निरीक्षण-सुलतानपुर

0 170

- Advertisement -

मुख्य विकास अधिकारी ने मदनपुर पनियार का किया निरीक्षण

सुलतानपुर 07 दिसम्बर/मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र ने विकास खण्ड लम्भुआ के ग्राम मदनपुर पनियार का निरीक्षण किया तथा ग्राम चैपाल के माध्यम से विकास एवं निर्माण कार्यों का ग्रामीणों के मध्य सत्यापन कराया। सत्यापन में 37 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास दिया गया, जिसमें 02 लाभार्थियों के आवास निर्माणाधीन, 01 लाभार्थी का आवास अनारम पाया गया। जिसकों एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण किये जाने के निर्देश ग्राम पंचायत अधिकारी को दिये। गाॅव में 226 हैण्डपम्प सक्रिय पाये गये। कायाकल्प योजना के अन्तर्गत प्राथमिक पाठशाला की बाउण्ड्रीवाल बनवाई गयी। 210 स्वच्छ शौंचालय बनवाये गये। वृद्धावस्था के 20, निराश्रित के 23 व विकलांग के 15 पेंशन धारक पाये गये। गाॅव में 13 स्वयं सहायता समूह गठित है। इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विकास अधिकारी के साथ विकास खण्ड लम्भुआ का निरीक्षण किया। सभी स्टाफ उपस्थित मिला, अभिलेखों के निरीक्षण में पायी गयी कमियों को शीघ्र दूर किये जाने के निर्देश दिये गये। कार्यालय एवं परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर ढंग से रखने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर एडीओ समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
—————————————————–

- Advertisement -

काछाभिटौरा में चैपाल का आयोजन 12 दिसम्बर को

सुलतानपुर 07 दिसम्बर/ सांसद आदर्श ग्राम काछाभिटौरा के समग्र विकास हेतु सुव्यवस्थित वातावरण तैयार करने, सामाजिक जागरूकता लाने, अवस्थापना परक व लाभार्थी परक कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु 12 दिसम्बर को प्राथमिक विद्यालय काछाभिटौरा परिसर में चैपाल का आयोजन किया गया है।