सुल्तानपुर न्यूज़ :- डीएम व सीडीओ द्वारा स्वास्थ्य विभाग व सड़क सुरक्षा समिति के साथ की गई बैठक।
- Advertisement -
Sultanpur News Sultanpur News Today
Sultanpur News Live
Sultanpur Latest News Today
Sultanpur News In Updated Hindi
*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुईं आयोजित।*
- Advertisement -
सुलतानपुर 25 फरवरी/जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थित में जिला स्वास्थ्य समिति स्वाशासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, प्रथम सन्दर्भन इकाई की क्रियाशीलता, परिवार नियोजन कार्यक्रम, आरबीएसके, टीकाकरण, टी.बी. अभियान, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी।
1.उक्त बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सर्वप्रथम टी.बी. अभियान की प्रगति पर चर्चा की गई। उन्होंने सभी चिकित्सा प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे टी.बी. मरीजों की पहचान करें और उनका शीघ्र उपचार शुरू करें। इसके साथ ही टी.बी. के प्रति जन जागरूकता फैलाने और अभियान को प्रभावी बनाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
2.जिलाधिकारी महोदय द्वारा आरबीएसके और माइक्रोप्लान की प्रगति पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा गया कि मार्च 2025 तक जिले के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों तक पहुंचने के लक्ष्य अनुरूप योजनाओं का आकलन किया गया। उक्त बैठक में यह भी सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए कि इस लक्ष्य को समय पर पूरा किया जाए।
3.जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिले में सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए विशेष उपाय किये जाये हेतु तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे जल्द से जल्द बच्चों के टीकाकरण को पूर्ण करना सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह जाये।
4.उन्होंने जन आरोग्य समिति और आरकेएस फंड्स का उपयोग स्वास्थ्य सेवाएँ, महिला एवं बाल कल्याण के लिए आवश्यक लॉजिस्टिक की खरीदारी में किया जाए। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इन फंड्स का सही तरीके से उपयोग करके स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाया जाएगा।
5.प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत ई-रुपी वाउचर के 100% रिडेम्पशन की पहचान की गई। सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए कि वे लाभार्थियों की पहचान करें और सुनिश्चित करें कि वाउचर का पूरी तरह से उपयोग किया जाए।
6.जिलाधिकारी महोदय द्वारा समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को जिले में बेहतर किया जाये और जरूरत मंद/पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं से जोड़कर उन्हें लाभांवित करने में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, संस्थागत प्रसव सहित अन्य योजनाओं में धीमी प्रगति पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं में तेजी लाये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सरोज, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लालजी, प्रधानाचार्य स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय डॉ0 सलिल श्रीवास्तव डब्ल्यूएचओ सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।
—————————————————-
*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की द्वितीय बैठक हुई आयोजित।*
सुलतानपुर 25 फरवरी/जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की द्वितीय बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित हुई।
*1.* उक्त बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सड़क दुर्घटना को कम करने, गहन जन जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने, वाहनों एवं परिवहन चालक का स्वास्थ्य चेकअप करने, दुर्घटना ग्रस्त हाटस्पाट को चिन्हित करने, गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर लगाये जाने, बगैर हेलमेट व ओवर स्पीड पर कार्यवाही किये जाने, मोडीफाई साइलेन्सर को रोकने, सड़कों की मरम्मत, स्पीड कन्ट्रोल डिवाइस लगाये जाने, ई-परिवहन एप का प्रचार-प्रसार किये जाने आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी।
*2.* जिलाधिकारी महोदय द्वारा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ई-परिवहन एप का लाइव डेमो, वाहनों के फिटनेस मानक, स्पीड के मानक, गाड़ियों में रिफ्लेक्टर लगाने का गहन अभियान चलाया जाय तथा रोड का मरम्मतीकरण, यातायात के नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
*3.* उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी एकीकृत प्रयास करते हुए गहन चेकिंग अभियान चलाकर दुर्घटना की दर को कम किया जाय तथा अनावश्यक रूप से किसी को परेशान न किया जाय।
—————————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।